जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले साल तालाबंदी के दौरान लोगों की मदद कर अभिनेता सोनू सूद गरीबों के मसीहा बन गए थे। हालांकि उन्होंने इस पर जोर देकर कहा कि उन्हें मसीहा कहलाना पसंद नहीं है।
पिछले साल सोनू सूद द्वारा लोगों की मदद करने की वजह से लोग आज भी उनके प्रति अपना प्यार जताते रहते हैं। सोनू सूद ने तालाबंदी के दौरान ही मदद नहीं किया बल्कि बाद के कई महीनों तक लोगों की मदद करते रहे।
पिछले एक साल से वो लगातार कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद करते आ रहे हैं लगातार चर्चा में है। अब खबर आ रही है कि सोनू सूध राजनीति में शामिल हो सकते है।
जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) के एक होटल में पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi), प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ( Harish Chaudhary) के साथ सोनू की गुप्त बैठक होने की खबर है।
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे प्रदूषित 10 जगहों में शामिल है भारत के ये 3 शहर
यह भी पढ़ें : मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला
हालांकि इस पर अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं इस बैठक की कोई तस्वीर या बयान जारी नहीं किया गया है। इस मुलाकात को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी लोग देखने लगे है।
जानकारी यहाँ तक मिल रही है कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से भी उनकी मुलाकात हो सकती है। हालांकि इसकी पुष्टि नहींं हो पा रही है। सोनू सूद भी अपने आवास के अंदर हैं, लेकिन मीडिया को एंट्री नहीं दी जा रही है।
यह भी पढ़ें : प्रदूषण से दिल्ली-एनसीआर के हालात चिंताजनक
यह भी पढ़ें : मोदी की 4 घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी एमपी सरकार
यह भी पढ़ें : One Day Trophy में Lucknow के 5 स्टार छा जाने को हैं तैयार
इससे पहले भी कई मौकों पर उनके राजनीति में आने की अटकले तेज होती रही है। उधर पंजाब के स्थानीय नेताओं को इस पूरे मामले की जानकारी नहीं है। पंजाब में अगले साल चुनाव होना है। इस वजह सोनू सूद को लेकर अटकले लगायी जा रही है।
इससे पहले उनके आम आदमी पार्टी में शामिल होने की बात भी कही जा रही थी, क्योंकि इसको लेकर उनकी और मुखिया अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी लेकिन सोनू इसके लिए तैयार नहीं हुए। इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल को 14 नवंबर का मोगा का दौरा भी रद्द करना पड़ा था।