जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी की सियासत में कासगंज में पुलिस की हिरासत में 22 साल के अल्ताफ की मौत के मामले में उबाल आ गया है।
इस बीच अल्ताफ के पिता का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा गया है कि उनके बेटे ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली थी, उन्हें पुलिस से कोई शिकायत नहीं है।
इस वीडियो के सामने आने के बाद पिता चांद मियां ने कहा कि पुलिसिया दवाब में मुझसे बयान लिया गया और अगूंठा लगवाया गया है।
दरअसल, अल्ताफ की मौत के बाद उसके पिता चांद मियां का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे ने डिप्रेशन में आकर फांसी लगा ली, उसको पुलिस वाले सीएससी इलाज कराने के लिए ले गए थे। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी, मुझे पुलिसवालों से कोई शिकायत नहीं है, न मैं और न मेरा परिवार कोई कार्यवाही करना चाहता है।’
यह भी पढ़ें : चीनी नागरिकों को नहीं मिलेगा भारत का ई-वीजा, ये देश भी लिस्ट से बाहर
यह भी पढ़ें : वाराणसी में ‘मास्टर क्लास’ लेंगे अमित शाह, शामिल होंगे 700 भाजपा नेता
यह भी पढ़ें : कोरोना की ‘नेजल वैक्सीन’ व ‘बूस्टर डोज’ को लेकर भारत बायोटेक ने क्या कहा?
इस बयान के सामने आने के थोड़ी देर बाद ही चांद मियां ने कहा कि मैं अनपढ़ हूं। पुलिस ने मुझ पर दबाव बनाकर अंगूठा लगवाया और बयान बुलवाया गया है।
वहीं अल्ताफ के पिता और बुआ ने कहा कि मेरे बेटा खुदकुशी नहीं कर सकता, हत्या की गई है। अभी तक पुलिस भागी हुई लड़की और उसके परिजनो को नहीं पकड़ पाई है।
आज दिनाँक 9.11.21 को जनपद के थाना कोतवाली कासगंज में बंदी की मृत्यु होने के संबंध में #SP @kasganjpolice द्वारा लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है, प्रकरण में की जा रही अन्य कार्यवाही के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दी गयी बाइट । pic.twitter.com/EvMnLA9ozG
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) November 9, 2021
क्या है मामला?
यूपी के कासगंज में थाने के भीतर 2 फीट के नल से फांसी की पुलिसिया थ्योरी पर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हवालात में 22 साल के अल्ताफ की यंदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाया है।
दरअसल, कासगंज में सदर कोतवाली के हवालात में शौचालय में लगी नल की टोंटी से अल्ताफ के फांसी लगाने का दावा किया जा रहा है।
अल्ताफ को पुलिस ने लड़की भगाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हवालात में उसकी संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि टोंटी से लटककर, या कसकर, या बंधकर उसने जान दे दी है।
बताया यह भी जा रहा है कि अल्ताफ को किसी लड़की से मोहब्बत थी, लेकिन लड़की किसी और के साथ गायब हो गई। पुलिस को शक हुआ कि लड़की के गायब होने में अल्ताफ का हाथ है तो पुलिस ने छानबीन शुरु की।
वहीं अल्ताफ के पिता चांद मियां ने अपने बेटे को अपने हाथों से पुलिस को सौंप दिया, ये सोचकर कि बेटा बेगुनाह है, छूट ही जाएगा।
यह भी पढ़ें : गुजरात दंगे पर SC में बोली जकिया जाफरी, कारसेवकों के शव को घुमाकर…
यह भी पढ़ें : विपक्ष ने कहा-मोदी सरकार बताए, सांसद निधि के करोड़ों रुपये कहां खर्च किए
पहले भी पुलिस पर लगाया था आरोप
चांद मियां ने कहा कि मैं चौकी तक आया मुझे फटकार कर भगा दिया गया। शुरुआत में चांद मियां ने आरोप लगाया कि पुलिस वालों ने उनके बेटे को फांसी लगाई। वहीं पुलिस का दावा है कि अल्ताफ ने अपनी जैकेट की डोरी से हवालात की वॉशरूम में जान दे दी। इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
कानून मंत्री बोले- जांच की जा रही है
इस घटना पर उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का सामने आया है, लेकिन जांच की जा रही है। इस मामले में कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आगरा हो या कासगंज ऐसी घटनाओं को लेकर बेहद गंभीर है। जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।