जुबिली स्पेशल डेस्क
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 मैचों के लिए भारतीय टीम का एलान मंगवार की शाम को कर दिया गया है। इस टीम की कमान रोहित शर्मा को दी गई है।
विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी विश्व कप के बाद छोडऩे का ऐलान किया था। इसके बाद बीसीसीआई ने नये टी-20 का कमान रोहित शर्मा को देने का फैसला किया है।
इसके साथ ही केएल राहुल को टीम इंडिया का नया उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली के कप्तानी छोडऩे के बाद अब रोहित ही टी-20 में टीम की कमान संभालेंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में विराट कोहली के साथ-साथ कुल तीन खिलाडिय़ों को आराम देने का फैसला किया है। हालांकि टीम में उन खिलाडिय़ों को मौका दिया गया जो हाल में ही आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है।
इस टीम में वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋ तुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। इस टीम में श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो रही है। चोट के चलते वो बाहर थे टीम में। विश्व कप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल भी वापस आए हैं।
भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का कार्यक्रम
- 17 नवंबर- पहला टी-20 (जयपुर)
- 19 नवंबर- दूसरा टी-20 (रांची)
- 21 नवंबर- तीसरा टी-20 (कोलकाता)
- पहला टेस्ट- 25-29 नवंबर (कानपुर)
- दूसरा टेस्ट- 3-7 दिसंबर (मुंबई)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान)
- ऋतुराज गायकवाड़
- श्रेयस अय्यर
- सूर्यकुमार यादव
- ऋषभ पंत
- ईशान किशन
- वेंकटेश अय्यर
- युजवेंद्र चहल
- रविचंद्रन अश्विन
- अक्षर पटेल
- आवेश खान
- भुवनेश्वर कुमार
- दीपक चाहर
- हर्षल पटेल
- मोहम्मद सिराज
टी-20 सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा को आराम दिया गया है। तीनों खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया है।
टी-20 इंटरनेशनल में विराट कोहली की कैप्टेंसी पर एक नज़र
- महेंद्र सिंह धोनी- 72 मैच, 41 जीत, 28 हार
- विराट कोहली- 50 मैच, 30 जीत, 16 हार
- रोहित शर्मा- 19 मैच, 15 जीत, 4 हार
चयन समिति ने इंडिया ए के साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम का एलान किया है। इंडिया ए को साउथ अफ्रीका के दौरे पर तीन 4-4 दिवसीय मैच खेलने हैं। इस टीम के कप्तान प्रियंक पांचाल हैं। इस टीम का हिस्सा पृथ्वी शा भी होंगे।
इंडिया ए टीम इस प्रकार है
प्रियंक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शा, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अर्जन नागसवाला।