उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश पुरुष फुटबॉल टीम का चयन लखनऊ के चौक स्टेडियम में होगा ट्रायल
लखनऊ। आगामी संतोष ट्राफी नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश की पुरुष फुटबॉल टीम का चयन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) के तत्वावधान में आठ और नौ नवंबर को लखनऊ के चौक स्टेडियम में सुबह नौ बजे से होगा।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन को इस बारे में आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) ने अनुरोध किया था ताकि उत्तर प्रदेश की टीम इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भाग ले सके।
उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ने इस ट्रायल की निगरानी के लिए एआईएफएफ के एक नामित सहित पांच सदस्यीय चयन पैनल का गठन किया है।
इस पैनल में निम्न लोग शामिल है
1. अनिल कुमार बनौधा (लखनऊ)
2. स्वप्न राय (लखनऊ)
3. भैरब दत्त (वाराणसी)
4. विनय कुमार सिंह (लखनऊ)
5. एआईएफएफ का नामित सदस्य।
इस बारे में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन ट्रायल कराने और टीमों का चयन करने और भेजने के लिए पूरी तरह सक्षम है।
हमने ये भी सुनिश्चित किया है कि ट्रायल स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से हो क्योंकि यह पिछले कई वर्षों से राज्य भर के फुटबॉलरों की लंबित मांग थी।
डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि यूपीओए ने एक योग्य कोच की भी नियुक्ति की है कि क्योंकि टीम को एएफसी बी लाइसेंस प्रमाण पत्र कोच के साथ ही चैंपियनशिप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। इस ट्रायल के लिए इच्छुक खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यालय सचिव मो.तौहीद (958072001) या उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि विनय कुमार सिंह (7570099990) से संपर्क कर सकते है।
ट्रायल के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अपनी कोविड वैक्सीनेशन की फाइनल रिपोर्ट या 72 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी। इसके साथ आधार कार्ड और नगर निगम द्वारा प्रदत्त जन्म प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।
यूपीओए का पांच सदस्यीय पैनल शुरूआत में अंडर-21 आयु वर्ग के न्यूनतम आठ खिलाड़ियों सहित 30 खिलाड़ियों का चयन करेगा। अंत में चयनित टीम जिसमें अंडर-21 आयु वर्ग के पांच खिलाड़ियों सहित 20 सदस्य होंगे, चंडीगढ़ में क्वालीफाइंग राउंड में भाग लेगी।
संतोष ट्राफी में नॉर्थ जोन क्वालीफाइंग राउंड ग्रुप ए के मैच चंडीगढ़ के सेक्टर 7 स्थित स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश टीम को 20 नवंबर को चंडीगढ़ में रिपोर्ट करना होगा।
टूर्नामेंट के कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश का पहला मैच 23 नवंबर को मेजबान चंडीगढ़ के खिलाफ होगा। इसके बाद के कार्यक्रम के अनुसार यूपी टीम का मैच 25 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ, 27 नवंबर को सर्विसेज के खिलाफ और 29 नवंबर को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ होगा।