जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें न पुलिस से पकड़े जाने का डर है और न ही सीसीटीवी के ज़रिये अपनी पहचान हो जाने का. दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के शंकर रोहार चौक स्थित सराफे की दुकान में चार बाइक पर सवार होकर छह बदमाश पहुंचे और दुकान के मालिक व ग्राहकों को असलहों के बल पर कवर कर लिया. इसके बाद बदमाशों ने नगदी और गहने लूट लिए. 30 लाख रुपये की दिनदहाड़े हुई लूट के बाद मुकर पर पुलिस पहुंची मगर पुलिस के हाथ खाली हैं.
सराफ राजकुमार ने बताया की यह घटना पूर्वाह्न ग्यारह बजे की है. रोजाना की तरह से दुकान खुली थी. बेटा-बेटी और स्टाफ अपने-अपने काम में लगे हुए थे. दुकान में अच्छी खासी संख्या में ग्राहक भी मौजूद थे. अचानक से छह बदमाश असलहों के साथ घुसे. उन्होंने पहले सोने-चांदी के जेवरात लूटे. इसके बाद गल्ला खुलवाकर उसमें रखे करीब डेढ़ लाख रुपये भी लूट लिए. बदमाश करीब 30 लाख रुपये की लूट कर फरार हो गए.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की. पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. पहचान होते ही उन्हें पकड़ा जायेगा.
यह भी पढ़ें : सिद्धू ने इस्तीफ़ा तो वापस ले लिया लेकिन अभी सब कुछ ठीक नहीं है
यह भी पढ़ें : कोरोना से उबरने के बावजूद रिपोर्ट पॉजिटिव आये तो हवाई यात्रा के लिए यह कदम उठायें
यह भी पढ़ें : जनता के रुख से पैदा हो गया बीजेपी सरकार में डर
यह भी पढ़ें : … तो पीएम मोदी को ही वोट दे देंगे राकेश टिकैत