जुबिली स्पेशल डेस्क
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल है कि आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है जिसको देखने की होड़ मची हुई है।
वीडियो पर गौर करे तो आप देख सकते हैं कि एक आदमी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोड़े मारता नजर आ रहा है। इस दौरान जब वो कोड़े मार चुका होता है तो इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उस आदमी को गले लगा लेते हैं।
दरअसलछत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर साल प्रदेश की सुख, समृद्धि, मंगल कामना और विघ्नों के नाश के लिए कुश से बने सोटे का प्रहार सहते हैं।
इस बार भी उन्होंने इस परंपरा को निभाया है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस परम्परा को दुर्ग जिले के ग्राम जंजगिरी में निभाई है।
इस पूरी परम्परा का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार गांव के बीरेंद्र ठाकुर ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सोटे से प्रहार किया।
इसके बाद सीएम ने उसे गले लगा लिया है। इस अवसर पर ने सीएम ने गोवर्धन और गोवंश की पूजा भी की है। बताया जा रहा है कि हर साल यह परम्पर निभाई जाती है।
#WATCH | Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel getting whipped as part of a ritual on the occasion of Govardhan Puja in Durg pic.twitter.com/38hMpYECmh
— ANI (@ANI) November 5, 2021
हर साल भरोसा ठाकुर प्रहार करते थे लेकिन इस बार उनके बेटे बीरेंद्र ठाकुर ने प्रहार किया है। सीएम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गोवर्धन पूजा गोवंश की समृद्धि की परंपरा की पूजा है, जितना समृद्ध गोवंश होगा उतनी ही हमारी तरक्की होगी।
इसी वजह से ग्रामीण क्षेत्रों में गोवर्धन पूजा इतनी लोकप्रिय होती है। लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं। एक तरह से यह पूजा गोवंश के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक भी है। हर साल आप लोगों के बीच मैं सुबह-सुबह पहुंचता हूं और मुझे बहुत खुशी होती है।