जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हो लेकिन अब भी वहां पर शराब के कारोबारियों का धंधा अच्छा चल रहा है। इतना ही नहीं प्रशासन जहरीली शराब के कारोबारियों पर रोक नहीं लगा सका है।
इसका नतीजा यह रहा कि दीपावली पर जहरीली शराब ने कहर दिखाया है और इसको पीने से आठ जिंदगी खत्म हो गई है। जानकारी के मुताबिक दीपावली के एक दिन पूर्व जहरीली शराब ने कहर ही बरपाया और गोपालगंज में आठ लोगों की मौत के बाद आज दीपावली के दिन बेतिया में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बीमार हो गए है। आनन-फानन में इनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…
पूरी घटना नौतन थाना क्षेत्र के दक्षिणी तेलहुआ गांव की बतायी जा रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार देर शाम एक टोले के लोगों ने शराब पी थी। इसके कुछ देर बात ही लोगों की तबीयत खराब हो गई है।
यह भी पढ़ें : उपचुनाव के नतीजों ने बढ़ा दी भाजपा के इन दो मुख्यमंत्रियों की टेंशन
यह भी पढ़ें : आज 12 लाख दीयों से जगमगाएगी अयोध्या, बनेगा ये वर्ल्ड रिकार्ड
आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन यहां पहुंचते ही एक के बाद एक लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छा गया है। जानकारी के मुताबिक आठ लोगों की मौत हो चुकी है जो पंचायत के वार्ड नंबर 2, 3 और 4 के लोग हैं।
मृतकों में बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम शामिल हैं। उधर पुलिस ने कहा है कि पूरी घटना को गंभीरता से लिया जा रहा है और किसी को छोड़ा नहीं जायेगा।