जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम का प्रमुख कोच नियुक्त कर दिया है।
इसके साथ ही द्रविड़ बतौर कोच भारतीय टीम से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से जुड़ जायेगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति, जिसमें सुलक्षणा नायक और आरपी सिंह शामिल थे, ने बुधवार को सर्वसम्मति से द्रविड़ को भारतीय सीनियर पुरुष टीम का प्रमुख कोच नियुक्त करने की घोषणा की।
बता दें कि मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल टी-20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। इससे पहले दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कोच बनने के लिए अपनी सहमति दे दी थी।
उन्होंने कहा था कि इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। फिलहाल टीम इंडिया अब बदलाव की राह पर है। इसमें कई युवा खिलाडिय़ों को शामिल होना है। इन सभी ने द्रविड़ के साथ काम किया है।
भारतीय क्रिकेट के लिए ये काफी अहम हो सकता है। राहुल द्रविड़ हमेशा से ही बीसीसीआई की पसंद थे। सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पूर्व कप्तान के साथ बैठकर बात की थी।
चीजें अच्छी रहीं। दरअसल राहुल द्रविड़ ने हमेशा भारतीय क्रिकेट के हित को शीर्ष पर रखा। इसलिए चीजें आसान हो गई। जब राहुल द्रविड़ जैसा खिलाड़ी टीम इंडिया का मार्गदर्शन करेगा, तो टीम इंडिया बेहतर करेगी।
टेस्ट में द्रविड़ बेस्ट है
- इंग्लैंड के खिलाफ 1996 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।
- 164 टेस्ट मैचों- 36 शतक जड़ा जबकि 63 अर्धशतक लगाया।
- 286 पारियों में 13,288 रन बनाये। उनका औसत भी शानदार रहा है।
- राहुल द्रविड़ ने 32 बार नाबाद रहे है। उनका औसत 42.51 रहा।
- टेस्ट क्रिकेट में दस हजार लगाने के मामले में तीसरे भारतीय खिलाड़ी है।
- उनसे पहले गावस्कर और तेंदुलकर ने 10 हजार से ज्यादा रन बनाये हैं।
- सभी 10 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक जड़ा है।
वन डे क्रिकेट में खूब चमके
- 344 वनडे में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक जड़े।
- उन्होंने 39.16 की औसत से 10,889 रन बनाए।