जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आप आने वाली कोरोना की तीसरी लहर से परेशान हैं. आप दीवाली जैसे शानदार त्यौहार को मनाने के लिए पैसों के जुगाड़ में लगे हैं या फिर आप इस उम्मीद में हैं कि आने वाले दिनों में बेहतर नौकरी और बेहतर भविष्य के साथ एक अच्छी शुरुआत करेंगे तो पहली नवम्बर से देश में होने वाले कुछ बदलावों के बारे में जान लीजिये.
अक्टूबर का महीना खत्म हो रहा है और नवम्बर का महीना आने में बस एक दिन बचा है. पहली नवम्बर से सरकार ने जिस बदलाव की तैयारी की है वह आपके जीवन में कुछ और चिंताओं को बढ़ा देगी.
आप बैंक में अपना पैसा रखते हैं ताकि वह सुरक्षित रहे. बैंक में रखा आपका पैसा आपको थोड़ा बहुत ब्याज भी मुहैया कराये ताकि मुश्किल समय में वह आपके काम आये लेकिन पहली नवम्बर से बैंकों का नियम बदल जायेगा. आप महीने में तीन बार से ज्यादा बैंक में पैसा जमा करने जायेंगे तो उसके लिए 40 रुपये बैंक को शुल्क देना होगा. अगर आपका बैंक में लोन खाता है तो उसके लिए 150 रुपये चुकाने होंगे. अगर बैंक में आपका जनधन खाता है और महीने में तीन बार से ज्यादा पैसा निकालते हैं तो आपका 100 रुपये बैंक काट लेगा. बैंक ऑफ़ बड़ौदा इस नये नियम की पहली नवम्बर से शुरुआत करने जा रहा है.
खाना बनाने के लिए तकरीबन हर घर में एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल होता है. इधर कुछ महीनों में एलपीजी की बेतहाशा बढ़ी कीमतों से लोगों का बजट बिगड़ गया है मगर सरकार का कहना है कि उसे एलपीजी बिक्री की वजह से बड़ा नुक्सान हो रहा है. इस नुक्सान को कवर करने के लिए वह एलपीजी सिलेंडर के दामों में और इजाफा करेगी. गैस बुकिंग सिस्टम में भी बदलाव किया जायेगा. एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कराने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को आपको ओटीपी बताना होगा. इसके बाद ही आपको सिलेंडर मिलेगा.
आप आईफोन चलाते हैं तो आपको व्हाट्सएप चलाने के लिए अब दूसरा इंतजाम करना होगा क्योंकि पहली नवम्बर से आईफोन के साथ ही कुछ एंडरायड फोन पर व्हाट्सएप काम करना बंद कर देगा.
यह भी पढ़ें : सोनेलाल पटेल के परिवार में जंग तेज़, अनुप्रिया पटेल के पति पर गंभीर आरोप
यह भी पढ़ें : लालू का एलान उपचुनाव जीतते ही गिरा देंगे नीतीश सरकार
यह भी पढ़ें : अमित शाह को यूपी में दूरबीन से भी नहीं दिखता कोई बाहुबली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ