Saturday - 26 October 2024 - 10:49 AM

… और संजय निरुपम ने पूर्व सीएजी विनोद राय को माफ़ कर दिया

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. पूर्व सीएजी विनोद राय ने 2 जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का नाम न शामिल करने के लिए वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय निरुपम का नाम लिखे जाने के मुद्दे पर संजय निरुपम से माफी माँगी है. विनोद राय ने अपनी किताब में संजय निरुपम का नाम उन सांसदों के साथ लिया था जिन्होंने सीएजी रिपोर्ट में मनमोहन सिंह का नाम शामिल न किये जाने के लिए उन पर दबाव बनाया था.

विनोद राय ने वर्ष 2014 में आयी अपनी किताब में न सिर्फ संजय निरुपम का नाम लिखा बल्कि बाद में भी कई साक्षात्कारों में उनके नाम को दोहराया. संजय निरुपम ने विनोद राय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कायम कर दिया. मामला अदालत में पहुँच गया तो विनोद राय ने पटियाला हाउस में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में संजय निरुपम का नाम लिखे जाने को लेकर बिना शर्त माफी मांग ली. संजय निरुपम माफी मांगे जाने के बाद संतुष्ट हो गए तो मजिस्ट्रेट ने इस मामले को यहीं खत्म करते हुए विनोद राय को बरी कर दिया.

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में विनोद राय ने कहा कि उन्होंने अनजाने में और गलत तरीके से संजय निरुपम का ज़िक्र किया था. विनोद राय ने अदालत को दिए हलफनामे में कहा कि मैं समझता हूँ कि मेरे बयान से संजय निरुपम, उनके परिवार और शुभचिंतकों को ठेस पहुंची है. मैं इसके लिए बिना शर्त माफी माँगना चाहता हूँ. मुझे उम्मीद है कि संजय निरुपम मेरी बिना शर्त माफी पर विचार करेंगे और इस मुद्दे को बंद कर देंगे.

यह भी पढ़ें : आर्यन खान को 20 दिन बाद मिली बाम्बे हाईकोर्ट से ज़मानत

यह भी पढ़ें : होते-होते क्यों नहीं हो पाया शिया वक्फ बोर्ड का चुनाव

यह भी पढ़ें : कोरोना ने भारत में फिर पाँव पसारना शुरू किया, छह राज्यों में मिला नया वेरिएंट

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : जिन्दा हूँ हक़ ले सकता हूँ

संजय निरुपम ने विनोद राय को माफ़ तो कर दिया मगर यह कहा कि उन्हें 2 जी स्पेक्ट्रम और कोयला ब्लाक आवंटन पर सीएजी की रिपोर्ट को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि दोनों रिपोर्ट फर्जी थीं. उन्होंने इस बात पर संतुष्टि जताई कि आखिर विनोद राय ने अपनी माफी के ज़रिये यह साफ़ कर दिया कि वह सही थे और उन्होंने कभी किसी पर दबाव नहीं बनाया था.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com