जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाया है। दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए कोरोना काल में दर्ज हुए तीन लाख से ज्यादा मुकदमों की वापसी का आदेश जारी कर दिया।
इसके साथ ही किसानों को भी बड़ी राहत देते हुए बेमौसम बरसात और बाढ़ से बर्बाद फसलों का 90 हजार से ज्यादा किसानों को 35 जिलों में मुआवजा देने के लिए 30.54 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है।
जानकारी के मुताबिक कोरोना काल में आम लोगों पर दर्ज लाखों अपराधिक मुकदमे वापस लेने का आदेश योगी सरकार ने मंगलवार को दिया है। हालांकि इसमें वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य इस दायरे से बाहर रखे गए हैं। इनके मामले में हाईकोर्ट की अनुमति से ही अलग से विचार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : रामदेव को एलोपैथी विवाद में HC से झटका, कहा- आरोप सही या गलत, ये बाद…
यह भी पढ़ें : लालू के ‘भकचोन्हर’ वाले बयान पर भड़कीं मीरा कुमार ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें : सत्यपाल मलिक ने 300 करोड़ के घूस ऑफर मामले में मांगी माफी, जानिए क्या कहा?
कानून मंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को इसका एलान किया है। उन्होंने बताया है कि कोविड -19 प्रोटोकाल व लाकडाउन के उल्लंघन में दर्ज मुकदमें वापस लेने के लिए सभी जिला मजिस्ट्रेट से लिखित रूप कहा गया है। इसके साथ ही कोर्ट में दर्ज केस वापस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जायेगी।
न्याय विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने इसको लेकर बड़ी जानकारी दी है और बताया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005,महामारी अधिनियम 1897 व आईपीसी की धारा 188 आदि में प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक दर्ज मुकदमे, जिनमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, वापस लेने की कार्यवाही शुरू की जाए।
इतना ही नहीं सरकार को यह कार्यवाही तीन महीने में पूरी कर अमल रिपोर्ट इलाहाबाद उच्च न्यायालय को देनी है। कुल मिलाकर योगी सरकार के इस कदम से आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।