Saturday - 26 October 2024 - 1:56 PM

UP एरोबिक्स संघ के अध्यक्ष बने आनंद शेखर सिंह, सचिव बने एमएल साहू

लखनऊ को मिली 16वीं आईएसएएफएफ इंडिया राष्ट्रीय एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता की मेजबानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एरोबिक्स व फिटनेस खेल को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया है।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुई बैठक में बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह को अध्यक्ष चुना गया है।

इसी के साथ रायबरेली के एमएल साहू सचिव और कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश यादव चुने गए है। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की अगले साल जनवरी में उत्तर प्रदेश राज्य एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता कराने की योजना है। इसके साथ ही सेमिनार व अन्य आयोजन कराए जाएंगे ताकि इस खेल से यूपी के खिलाड़ी व खेल प्रेमी परिचित हो सकें।

इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन (आईएसएएफएफ इंडिया) के चेयरमैन डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष देशमुख की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ का गठन हुआ जिसके पदाधिकारियों को मान्यता प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने बताया कि आगामी जनवरी में प्रथम उत्तर प्रदेश राज्य एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता होगी।

इसके साथ ही 16वीं आईएसएएफएफ इंडिया राष्ट्रीय एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता की मेजबानी उत्तर प्रदेश को मिली है। यह प्रतियोगिता 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ में होगी।

महासचिव एमएल साहू ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एरोबिक्स व फिटनेस डिप्लोमा वर्कशाप का पहला चरण 1 से 3 दिसंबर तक नोएडा में, दूसरा चरण 4 से 5 दिसंबर तक आगरा में, तीसरा चरण 6 से 8 दिसंबर तक वाराणसी में और चौथा चरण 9 से 11 दिसंबर तक लखनऊ में होगा।

इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन (आईएसएएफएफ इंडिया) के चेयरमैन डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में 14 से 16 जनवरी तक लखनऊ में होने वाली 16वीं आईएसएएफएफ इंडिया राष्ट्रीय एरोबिक्स, फिटनेस और हिपहाप प्रतियोगिता में 24 राज्यों की इकाईयों के 850 खिलाड़ी व 75 निर्णायक भी शामिल होंगे।

उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ के पदाधिकारियों की सूची

  • अध्यक्ष: आनंद शेखर सिंह
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष: कुलदीप पति त्रिपाठी
  • उपाध्यक्ष: सुमंत पाण्डेय, संजय श्रीवास्तव,
  • सचिव: एमएल साहू
  • संयुक्त सचिव: मो.तौहीद, राहुल यादव, मालविका बाजपेयी,
  • कोषाध्यक्ष: वेद प्रकाश यादव
  • कार्यकारिणी: मधुकर श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी

प्रशिक्षकों की तकनीकी वर्कशाप का समापन

लखनऊ। इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन (आईएसएएफएफ इंडिया) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ द्वारा आयोजित प्रशिक्षकों की राष्ट्रीय स्तर की तकनीकी वर्कशाप का समापन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में हुआ।

इस वर्कशाप में आईएसएएफएफ इंडिया के चेयरमैन डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ) ने वर्कशाप में शामिल 45 प्रशिक्षकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित कियां।
वर्कशाप में शामिल प्रशिक्षकों ने परीक्षा के बाद एरोबिक्स व फिटनेस की विभिन्न विधाओं का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर आईएसएएफएफ इंडिया कार्यकारी अध्यक्ष श्री संतोष देशमुख और उत्तर प्रदेश एरोबिक्स संघ के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह व कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु तिवारी व अन्य मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com