- टी-20 वर्ल्डकप के सुपर-12 राउंड में शनिवार को खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज की शर्मनाक हार हुई है…वेस्टइंडीज़ की बैटिंग का हाल ये रहा कि क्रिस गेल ही इकलौते बल्लेबाज निकले जिन्होंने दहाई का आंकड़ा छुआ
जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बल पर गत चैंपियन वेस्ट इंडीज टीम को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप-बी के मैच में शनिवार को 14.2 ओवर में मात्र 55 रन पर आउट करके और फिर उसके बाद 8.2 ओवर में चार विकेट खोकर जरूरी 56 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से अपने नाम कर पूरे अंक हासिल किए।
इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसका यह फैसला सही साबित हुआ और वेस्टइंडीज की टीम इस फॉर्मेट में संघर्ष करती नजर आई।
आदिल राशिद ने 2.2 ओवर की घातक गेंदबाजी में वेस्टइंडीज के चार विकेट लेकर उनके बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी जबकि ऑफ स्पिनर मोईन अली ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट और टायमल मिल्स ने चार ओवर में 17 रन देकर दो विकेट चटकाये।
वेस्ट इंडीज की तरफ से एकमात्र क्रिस गेल ने 13 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 13 रन बनाये और दहाई का आंकड़ा छूआ जबकि अन्य बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके।
कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 14 गेंदों पर छह रन ही बना सके जबकि अकील हुसैन ने नाबाद छह रन बनाये। इसके साथ ही पोलार्ड और हुसैन तीन बल्लेबाज ऐसे रहे जिन्होंने दहाई की संख्या में गेंदें खेलीं।
हालांकि छोटे लक्ष्या का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही और उसके चार विकेट केवल 39 रन पर गिर गए थे लेकिन कम स्कोर होने की वजह से इंग्लैंंड को इस मुकाबले को जीतने में कोई खास परेशानी नहीं हुई।
जोस बटलर ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 24 रन बनाये जबकि कप्तान इयान मॉर्गन सात गेंदों में सात रन बनाकर नाबाद रहे।
अकील हुसैन ने जानी बेयरस्टो (9)और लियाम लिविंगस्टोन (1) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कराकर इंग्लैंड को जोरदार झटका दिया। मोईन अली चार गेंदों में तीन रन बनाकर रन आउट हुए। मोईन अली को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।