Tuesday - 29 October 2024 - 9:56 AM

लखीमपुर हिंसा की जांच कर रहे DIG का ट्रांसफर

जुबिली न्यूज डेस्क

योगी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। इसी कड़ी में लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच कर रहे डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है।

अग्रवाल को पुलिस हेडक्वार्टर के डीआईजी से हटाकर गोंडा के देवीपाटन रेंज के डीआईजी की जिम्मेदारी दी गई है।

फिलहाल उपेंद्र अग्रवाल का तबादला किए जाने के बाद अभी यह साफ नहीं किया गया है कि लखीमपुर खीरी हिंसा की जांच के लिए बनी एसआईटी की अध्यक्षता कौन करेगा।

बीते 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद डीजीपी मुकुल गोयल ने 9 सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया था। इस समिति का अध्यक्ष डीजीपी मुख्यालय में तैनात डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल को बनाया गया था।

उपेंद्र अग्रवाल के अध्यक्षता में बनी कमेटी ने लखीमपुर हिंसा का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा से काफी देर तक पूछताछ की थी। इसके बाद मंत्री अजय मिश्रा के बेटे को जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस को अब इस राज्य में लगा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष ने छोड़ी पार्टी

यह भी पढ़ें : RSS ने भाजपा को विधानसभा चुनाव जीतने के लिए क्या सलाह दी?

यह भी पढ़ें : मंत्री नवाब मलिक के वसूली वाले आरोपों पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा?


उस दौरान डीआईजी अग्रवाल ने कहा था कि जांच में सहयोग न करने और सवालों के सही जवाब न देने के कारण आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

उपेंद्र अग्रवाल की गिनती तेजतर्रार अफसरों में होती है। आईपीएस उपेंद्र अग्रवाल बंगाल के चर्चित शारदा चिटफंड घोटाले की जांच करने वाली टीम का भी हिस्सा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  मंत्री नवाब मलिक के वसूली वाले आरोपों पर समीर वानखेड़े ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  ताइवान पर चीन ने हमला किया तो क्या करेगा अमेरिका?

उपेंद्र अग्रवाल के साथ ही पांच और वरीय IPS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इनमें 2003 बैच के राकेश सिंह को DIG पद से IG पद पर प्रमोट कर प्रयागराज जोन का जिम्मा दिया गया है। इसके अलावा IG कानून-व्यवस्था राजेश मोदक को IG बस्ती बनाया गया है।

इसके अलावा IPS  केपी सिंह को प्रयागराज ज़ोन के IG से हटाकर अयोध्या में तैनाती दी गई है। वहीं अयोध्या आईजी आईपीएस संजीव गुप्ता को आईजी लॉ एंड आर्डर बनाया गया है, जबकि बस्ती IG अनिल कुमार राय को PAC सेन्ट्रल जोन का IG बनाया गया है। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग के आदेश बाद इन अफसरों का तबादला किया गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com