जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना टीकाकरण की दिशा में भारत ने गुरुवार को इतिहास रच दिया। भारत के कोरोना टीका का 100 करोड़ से ज्यादा खुराकें लगाने का लक्ष्य हासिल करने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस ए गीब्रीसीस ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।
देश के इस ऐतिहासिक क्षण पर WHO प्रमुख ने कहा है कि भारत में बिना किसी पक्षपात के टीकाकरण का लक्ष्य हासिल हुआ है।
WHO निदेशक ने कहा, ‘कोरोना के प्रति अपनी संवेदनशील आबादी को बचाने और पक्षपात रहित रहकर टीकाकरण लक्ष्य को हासिल करने के प्रयासों को लेकर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, वैज्ञानिकों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई।’
यह भी पढ़ें : येदियुरप्पा बोले- राहुल गांधी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान ठीक नहीं
यह भी पढ़ें : प्रियंका का एक और दांव, लड़कियों को स्कूटी और स्मार्टफोन…
यह भी पढ़ें : भगवान राम के बारे में मांझी ने ऐसा क्या कहा जिसकी हो रही है चर्चा
मालूम हो कि भारत ने गुरुवार को देश में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज दिए जाने का लक्ष्य पूरा कर लिया है। इतना ही नहीं, दुनिया के गरीब देशों तक वैक्सीन पहुंचाने की डब्ल्यूएचओ की मुहिम में भी भारत सबसे बड़े साझीदारों में से एक रहा है।
जहां देश में यूपी में सबसे ज्यादा कोरोना टीके दिए गए तो वहीं महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश में सर्वाधिक टीकाकरण हुआ है।
यह भी पढ़ें :खुशखबरी : इंसान को सुअर की किडनी लगाने में कामयाब हुए डॉक्टर
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : दुर्गा पूजा पंडाल में कुरान रखने वाला का हुआ खुलासा
दो दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी डब्ल्यूएचओ चीफ से फोन पर बात थी। इस दौरान दोनों के बीच महामारी के प्रबंधन और डब्ल्यूएचओ से जुड़े सुधारों पर चर्चा हुई थी।