जुबिली स्पेशल डेस्क
यूएई में टी-20 विश्व कप शुरू हो गया है। भारत ने कल पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी है। इसके साथ ही भारत ने शानदार आगाज किया है।
हालांकि इस मुकाबले में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने नहीं उतरे हैं। ऐसे में अब उम्मीद है कि बुधवार को दूसरे अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतर सकते हैं।
इसके बाद भारतीय टीम को पाकिस्तान के अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करनी है। उधर रोहित शर्मा को लेकर डेविड वॉर्नर ने एक बेहद गम्भीर आरोप लगा डाला है।
दरअसल डेविड वॉर्नर ने इशारों में चोरी का आरोप लगा दिया है। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस तरह का आरोप रोहित शर्मा पर लगाया है। हालांकि ये बिल्कुल भी सच नहीं है। ये केवल रोहित के उस सोशल मीडिया पोस्ट पर वॉर्नर की प्रतिक्रिया है जो रोहित शर्मा ने पोस्ट किया है।
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की नई जर्सी को दिखा रहे हैं।
View this post on Instagram
भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरी इंडिया की ब्लू जर्सी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई समलाी बल्लेबाज वॉर्नर ने रोहित के इस वीडियो के साथ कमेंट में लिखा, ‘ आप मेरे टिक टॉक का स्टाइल कॉपी कर रहे हैं।
इस पर मुंबई इंडियंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया रखी है और कहा है कि ‘टी20 वर्ल्ड कप मूड।’ वहीं टी-20 विश्व कप से बाहर चल रहे चहल ने रोहित शर्मा के इस वीडिया पर कमेंट करते हुए कहा है कि ‘ बेड कमजोर है।’
अब देखना होगा कि टी-20 विश्व कप में रोहित शर्मा कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर उनका बल्ला चला तो भारत के लिए राह आसान हो जायेगी। बता दें कि आईपीएल में रोहित का फॉर्म उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है।