जुबिली न्यूज डेस्क
कर्नाटक में पुलिसकर्मियों के भगवा रंग के कपड़े पहनने पर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्षी दल भाजपा सरकार पर इस मामले को लेकर हमलावर हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने तो इसकी तुलना ‘यूपी के जंगलराज’ से कर दी है।
कर्नाटक में विजयादशमी के दिन भगवा कपड़े पहने पुलिसकर्मियों की तस्वीरें सामने आई हैं। दरअसल पिछले कुछ महीनों में कर्नाटक में आरएसएस की गतिविधियों में तेजी देखी गई थी और कई विवाद भी सामने आए थे।
पुलिसकर्मियों की जो तस्वीर सामने आई है उसमें एसपी समेत विजयपुरा ग्रामीण पुलिस स्टाफ सफेद कपड़े और भगवा गमछा पहने नजर आ रहे है, जबकि उडुपी के कौप पुलिस स्टेशन में, पुलिसकर्मियों ने भगवा शर्ट और सफेद धोती पहने हुए हैं।
कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसको लेकर कई ट्वीट्स कर सीएम बसवराज बोम्मई पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा पहने गए भगवा कपड़ों ने जनता को गलत संदेश दिया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में जयशंकर, स्मृति ईरानी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने खरीदी प्रॉपर्टी
यह भी पढ़ें : कोरोना : देश में पिछले 24 घंटे में 13,058 नए केस, 164 की मौत
कांग्रेस नेता ने कहा- “आपने पुलिस के लिए केवल वर्दी क्यों बदली है, मिस्टर बोम्मई? उन्हें एक त्रिशूल और हिंसा करने की अनुमति भी दें। इस तरह, जंगल राज स्थापित करने का आपका सपना पूरा हो जाएगा।
एक अन्य ट्वीट में पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा “कर्नाटक में पुलिस नैतिक पुलिसिंग के सीएम के बचाव से सबक लेती दिख रही है और अपने पुलिस थानों के अंदर देश के कानून को बंद कर दिया है। कर्नाटक का त्रुटिहीन और जनहितैषी शासन का सम्मानजनक इतिहास रहा है। यह आपके योगी आदित्यनाथ का जंगल राज नहीं है। यदि बोम्मई संवैधानिक रूप से मजबूत सरकार प्रदान करने में सक्षम नहीं हैं, तो उन्हें इस्तीफा देना चाहिए और घर जाना चाहिए”।
सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा कि संघ परिवार के कार्यकर्ता और पुलिस, परंपरा और धर्म के नाम पर कपल को प्रताडि़त करने में लिप्त हैं। बीजेपी नेता अपराधियों का समर्थन कर रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, ‘निर्दोष युवकों और युवतियों के खिलाफ पुलिस पहले बर्बरता करती है। इसके बाद विधायक आरोपी को थाने से रिहा कर ले जाते हैं… फिर त्रिशूल बांटकर हिंसा का आह्वान किया जाता है।
यह भी पढ़ें : भारत-पाक मैच पर BJP सांसद ने उठाया सवाल, कहा- क्या BCCI वाले जय शाह को…
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में आसमानी आफत, पानी-पानी हुआ नैनीताल
वहीं इस मामले में कौप पुलिस स्टेशन के एक सब-इंस्पेक्टर राघवेंद्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने पिछले साल ब्रह्मवर पुलिस स्टेशन में इसी तरह की पूजा का आयोजन किया था, जहां वह तब तैनात थे।
उन्होंने कहा, ‘इसमें कुछ भी असामान्य नहीं है। यह केवल एक परिवार की तरह काम करने वाले सभी पुलिस थाने के कर्मियों की विजयादशमी सभा थी।
वहीं बीजेपी के उडुपी विधायक रघुपति भट ने पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया पर एक सवाल करते हुए कहा कि वो भगवा रंग से क्यों डरते हैं, इसे हम प्राचीन काल से पूजते हैं?
यह भी पढ़ें : केरल में बारिश से भारी तबाही, दिल्ली व उत्तराखंड में भी अलर्ट
यह भी पढ़ें : कश्मीर में दहशत का माहौल, घर वापस लौटने की तैयारी में आप्रवासी
सत्तारूढ़ पार्टी के एक विधायक, उमानाथ कोटियन ने हाल ही में मैंगलोर के एक पुलिस स्टेशन से दो कार्यकर्ताओं को जमानत पर रिहा करवा दिया था। इन्हें कार में एक साथ यात्रा करने के लिए हिंदू और मुस्लिम धर्मों के युवकों और महिलाओं को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
पिछले सप्ताह विश्व हिंदू परिषद ने मैंगलोर और उडुपी में आयोजित कार्यक्रमों में बजरंग दल के नए सदस्यों के बीच त्रिशूल बांटे थे। इन सबको लेकर राज्य में कई बार विवाद हो चुका है।
वहीं नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कर्नाटक पुलिस ने इसे मामले को लेकर एक सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी में भविष्य में कपड़ों को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।