Wednesday - 30 October 2024 - 6:44 AM

भारत-पाक मैच पर BJP सांसद ने उठाया सवाल, कहा- क्या BCCI वाले जय शाह को…

जुबिली न्यूज डेस्क

टी-20 वर्ल्डकप में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अब देश में राजनीति तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के विरोध के बाद अब भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इसके खिलाफ में मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा सांसद ने ट्वीट कर भारत-पाक के मैच पर सवाल उठाते हुए सीधे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उनके बेटे पर इस बार निशाना साधा है।

स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि क्या बीसीसीआई वाले जय शाह को पता है कि उनके पिता गृह मंत्रालय संभालते हैं। इसके साथ ही स्वामी ने अंडरवर्ल्ड डॉन के सट्टेबाजी को लेकर भी सवाल उठाया है।

भाजपा सांसद ने कहा- “टेरर सेल्समैन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच कराने की क्या जरूरत है? क्या बीसीसीआई के जय शाह जानते हैं कि उनके पिता गृह मंत्री के रूप में क्या उपदेश दे रहे हैं? सट्टे से पैसा कमाने वाले दुबई डॉन्स के लिए क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। इसलिए इस क्रिकेट मैच को रद्द करें और देश का सम्मान बचाएं”।

स्वामी से पहले भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी कुछ ऐसे ही सवाल उठा चुके हैं। गिरिराज सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं।

यह भी पढ़ें :  जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे

यह भी पढ़ें : आठ महीने बाद कोरोना के नये मामले में दिखी बड़ी कमी

भारत-पाक मैच का इसलिए भी विरोध हो रहा है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कश्मीर में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं। आतंकियों ने इस बार टारगेट किलिंग की रणनीति के तहत गैर कश्मीरियों को मारना शुरू कर दिया है।

सिर्फ इस महीने में आतंकियों ने 11 आम नागरिकों को मार डाला है। साथ ही सेना के कई जवान भी शहीद हो चुके हैं।

वहीं BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मैच रद्द करने के सवाल पर कहा है कि यह मैच रद्द नहीं किया जा सकता है। भारत खेलने की हामी भर चुका है, ऐसे में ऐन वक्त पर हम पीछे नहीं हट सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग

यह भी पढ़ें :  केरल में बारिश से भारी तबाही, दिल्ली व उत्तराखंड में भी अलर्ट

यह भी पढ़ें :  कश्मीर में दहशत का माहौल, घर वापस लौटने की तैयारी में आप्रवासी

उन्होंने कहा कि आईसीसी के नियमों के तहत भारत को ये मैच खेलना पड़ेगा। उन्होंने आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कहते हुए कश्मीर में हो रही हत्याओं को लेकर दुख भी जताया।

बता दें कि 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 मैच है। इसी दिन से भारतीय टीम इस विश्वकप के लिए अपना अभियान शुरू करेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com