जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. लखीमपुर काण्ड के बाद लोगों पर कार चढ़ाए जाने के मामलों की बाढ़ सी आ गई है. छत्तीसगढ़ के जसपुर में नशेड़ियों ने गांजे से भरी कार दुर्गा पूजा की झांकी पर चढ़ा दी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. रविवार को भोपाल में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को जा रहे लोगों की भीड़ पर तेज़ रफ़्तार कार चढ़ जाने से एक बड़ा हादसा हो गया और आज सोमवार को पंजाब में जालंधर-फगवाड़ा हाइवे पर एक पुलिस इन्सपेक्टर ने अपनी ब्रीज़ा कार से सड़क किनारे खड़ी दो लड़कियों को रौंद दिया. एक लड़की की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी अस्पताल में ज़िन्दगी के लिए संघर्ष कर रही है.
पंजाब में हुई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. होशियारपुर के नम्बर की मारुती ब्रीज़ा कार को पंजाब पुलिस के इन्सपेक्टर अमृत पाल सिंह चला रहे थे. सड़क पर बिलकुल किनारे रेलिंग से लगकर खड़ी लड़कियों को कार ने रौंद दिया तो गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया. सड़क पर दोनों ओर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया. जाम में सेना की एम्बुलेंस भी फंस गई.
यह भी पढ़ें : गाज़ियाबाद की इस सोसायटी में हुआ ऐसा हादसा जिसे सुनकर कलेजा फट जाए
यह भी पढ़ें : शातिराना तरीके से दरोगा ने कराया बीवी का कत्ल मगर एक छोटी सी गलती ने…
यह भी पढ़ें : गोलीकांड की शिकार माडल मोना राय की मौत, अपराधियों तक नहीं पहुँच पाई पुलिस
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
पंजाब में हाइवे पर हुई यह घटना सुबह करीब सात बजे की है. दोनों लड़कियां जलंधर के ऑटो शोरूम में नौकरी करती थीं और ड्यूटी पर जाने के लिए अपने घर से निकली थीं. हादसे के बाद लड़कियों के परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने हाइवे जाम कर दिया. पुलिस ने ब्रीज़ा चला रहे इन्सपेक्टर अमृत पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ अधिकारी लोगों से जाम खत्म करने की अपील कर रहे हैं लेकिन भीड़ उनकी बात मानने को तैयार नहीं हो रही है.