जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के नये मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के सिर्फ 13,596 नए मामले मिले हैं।
इसके चलते सक्रिय मामलों में तेजी से कमी देखने को मिली है और यह आंकड़ा अब सिर्फ 1,89,694 ही रह गया है।
230 दिन यानी करीब 8 महीनों के बाद ऐसा हुआ है, जब कोरोना के नए मामलों में में इतनी बड़ी कमी देखने को मिली है। नए केस में कमी और ठीक होने वालों की संख्या में इजाफे के चलते रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें : जातिगत टिप्पणी के लिए युवराज सिंह गिरफ्तार, फिर जमानत पर छूटे
यह भी पढ़ें : सूरत की पैकेजिंग यूनिट में लगी आग, मजदूरों ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग
यह भी पढ़ें : आज से चढ़ेगा T20 World Cup का बुखार, देखें पूरा शेड्यूल
फिलहाल रिकवरी रेट बढ़कर 98.12 फीसदी हो गया है। यह आंकड़ा बीते साल मार्च के लेवल पर पहुंच गया है।
देश में जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के नये मामले 13 हजार के करीब मिले तो वहीं 19,582 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं। यही नहीं अब तक मिले कुल मामलों के मुकाबले एक्टिव मामलों का प्रतिशत देखें तो यह अब महज 0.56 फीसदी ही रह गया है।
यह भी पढ़ें : रुलाएगी महंगाई : प्याज के बाद अब टमाटर ने बिगाड़ा किचन का बजट
फिलहाल देश में सक्रिय मामले 1.89 लाख ही बचे हैं और बीते 220 दिनों में यह सबसे कम आंकड़ा है। वीकली पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से घटते हुए 1.37 फीसदी ही रह गया है, जो लगातार 115 दिनों से 3 फीसदी से कम बना हुआ है। डेली पॉजिटिविटी रेट भी कम होते हुए 1.37 फीसदी पर ही आ गया है।