39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय राउंड में बालिका वर्ग में विजेता ट्राफी के साथ मिला ओवरऑल तीसरा स्थान
लखनऊ। लखनऊ की बालिका योगासन टीम ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंर्तगत महाराजा सुहैल देव की स्मृति में आयोजित 39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2021 में पहला स्थान प्राप्त करते हुए विजेता ट्राफी जीत ली।
लखनऊ टीम ने ओवरआल तीसरे स्थान की ट्राफी भी हासिल की। बहराइच के ठाकुर हुकुल सिंह पीजी कॉलेज में उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के तत्वावधान में गत 9 से 15 अक्टूबर तक हुई इस प्रतियोगिता में लखनऊ के खिलाड़ियों ने पहले राउंड में जोनल स्तर की प्रतियोगिता में 8 स्वर्ण, 8 रजत, 8 कांस्य सहित कुल 24 पदक के साथ विजेता ट्राफी हासिल की।
लखनऊ ने इसके बाद दूसरे राउंड में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में चार स्वर्ण, दो रजत व तीन कांस्य सहित नौ पदक हासिल किए। इसके साथ बालिका वर्ग में विजेता ट्राफी जीतने के साथ ओवरऑल तृतीय स्थान की ट्रॉफी भी अपने नाम की।
जोनल राउंड में आरना ओम सिंह, नूरा इनायती, उम्मे फारवा, जनकराराम, रूप किशोर, मालविका बाजपेयी, मानसी व शिवानी ने स्वर्ण पदक जीते। दूसरे राउंड में रुमन रावत, शुभम कुमार, मानसी, शिवानी, जनकराम, मालविका ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नौ पदक जीते।
इसके साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते लखनऊ के आठ खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
राज्य प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली लखनऊ टीम की वापसी के बाद पदक विजेता खिलाडियों को उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आनन्देश्वर पाण्डेय, जिला लखनऊ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के चेयरमैन श्री सुधीर एस हलवासिया, अध्यक्ष पवन सिंह चौहान व सचिव मालविका बाजपेयी ने बधाई दी।
39वीं उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता-2021 में लखनऊ की 58 सदस्यीय टीम सहित राज्य के 1700 से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था।
इस प्रतियोगिता के दौरान बहराइच के डीएम व उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र सिंह, महासचिव आचार्य यश पाराशर के प्रतिनिधित्व में 1533 लोगो ने ऑनलाइन (1168) व आफलाइन (365) के माध्यम से एक साथ शीर्षासन का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर आनन्देश्वर पाण्डेय व महासचिव आचार्य यश पाराशर ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया।