जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भोपाल की बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपने बयान से एक बार फिर विवादों का बाज़ार सजा दिया है. आतंकवाद की आरोपित प्रज्ञा ठाकुर मेडिकल ग्राउंड पर ज़मानत पर बाहर हैं. वह व्हील चेयर पर ही नज़र आती हैं लेकिन भोपाल के काली मन्दिर परिसर में अचानक से वह कबड्डी खेलने लगीं तो किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया तो प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल सामने आने लगे. उन्होंने कहा कि वीडियो बनाने वाला रावण है. उसका बुढ़ापा और अगला जन्म खराब हो जाए.
प्रज्ञा ठाकुर के इस श्राप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए अदालत से उनकी ज़मानत रद्द करने की अपील की है. कांग्रेस ने कहा है कि व्हील चेयर पर चलने वाली प्रज्ञा ठाकुर कभी गरबा खेलने लगती हैं तो कभी कबड्डी खेलने के लिए मैदान में उतर जाती हैं. एक चेहरे पर कई चेहरे लगाने वाली प्रज्ञा ठाकुर श्राप देने में भी माहिर हैं.
यह भी पढ़ें : इस दुर्गा पूजा से फैल रही है हिन्दू-मुस्लिम एकता की खुशबू
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में जल्दी ही मिलेगा लड़कियों को शिक्षा का अधिकार
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
साध्वी ने कहा कि मैं तो दुर्गा पंडाल में आरती करने गई थी. उसी समय मैदान में कुछ खिलाड़ी कबड्डी खेल रहे थे. उन्होंने मुझसे भी कबड्डी खेलने का अनुरोध किया तो मैं खुद को रोक नहीं पाई और उनके साथ कबड्डी खेलने चली गई. मुझे लगा कि मेरे जाने से खिलाड़ियों का हौसला बढ़ेगा. इसी बीच किसी रावण ने वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया. ऐसे रावण का बुढ़ापा तो खराब होगा ही अगला जन्म भी खराब हो जायेगा.