जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. अफगानिस्तान में शिक्षा से वंचित की गई लड़कियों को बहुत जल्द फिर से स्कूल जाने की इजाज़त मिल सकती है. संयुक्त राष्ट्र को तालिबान ने भरोसा दिलाया है कि वे लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं करेंगे. उन्हें जल्दी ही माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने की इजाज़त दे दी जायेगी.
काबुल की यात्रा पर गए यूनिसेफ के उप कार्यकारी निदेशक उमर अब्दी ने तालिबान के सामने लड़कियों के शिक्षा के अधिकार पर बात की. उमर अब्दी ने बताया कि अफगानिस्तान के पांच सूबों बाल्ख, जवज्जान, समांगन, कुंदुज और उरोज्गान में लड़कियों को माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने की इजाज़त है तो फिर देश के बाकी 29 सूबों की लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से क्यों वंचित किया जा रहा है.
यूनीसेफ के इस अधिकारी के मुताबिक़ तालिबान ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द अफगानिस्तान की हर लड़की को स्कूल जाने की इजाज़त मिलेगी. उन्होंने कहा कि तालिबान के शिक्षामंत्री ने बताया है कि वह अफगानी लड़कियों की छठी से आगे की शिक्षा जारी रहने के मुद्दे पर पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं. इस काम में एक से दो महीने का वक्त लगेगा.
यह भी पढ़ें : कोरोना उत्पत्ति का राज़ ढूँढने को फिर से तैयार है WHO
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में 120 रुपये किलो दूध, सिलेंडर ने भी भरी उड़ान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पार्टी विथ डिफ़रेंस के क्या यह मायने गढ़ रही है बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के चरित्र को परखिये वर्ना अब मीडिया के कत्ल की तैयारी है
अफगानिस्तान में 1996 से 2001 के बीच रहे शासन में भी लड़कियों को शिक्षा के अधिकार से वंचित किया गया था. जो लड़कियां पढ़ चुकी थीं उनके घर से बाहर जाकर काम करने पर रोक लगा दी थी. इस बार भी तालिबान की सरकार आई तो फिर वही हालात खड़े हो गए लेकिन यूनीसेफ के इस अधिकारी के मुताबिक़ बहुत जल्दी लड़कियों की शिक्षा के मामले में सभी बाधाएं हट जायेंगी.