जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नई दिल्ली। सिंघु बार्डर पर जहां किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल यहां पर युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है।
इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक हत्या करने के बाद उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाने की बात भी सामने आ रही है। इसके बाद वहां पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई है।
हालांकि दलित शख्स की हत्या के मामले में एक निहंग ने पुलिस के सामने देर शाम को सरेंडर कर दिया। पुलिस अब उसे शनिवार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
बता दे कि निहंग सरवजीत सिंह ने अपना जुर्म कबूल लिया है और उसने दावा किया है कि उसी ने हत्या की है। पुलिस ने निहंग सरवजीत सिंह का मेडिकल करवाया है।
सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह शख्स का शव लटका देखा है। जिसके बाद वहां पर आंदोलनकारियों ने हंगामा किया है।
मरने वाले युवक की उम्र 35 साल की बतायी जा रही है और शरीर शरीर पर धारदार हथियार से हमला किया गया है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। इतना ही नहीं उसकी कलाई तक को काट दिया गया है। उधर इस हत्या का आरोप निहंगों पर लग रहा है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा : दोबारा पोस्टमार्टम के बाद चौथे किसान का हुआ अंतिम संस्कार
यह भी पढ़ें : नहीं रहे रामायण के ‘रावण’ अरविंद
यह भी पढ़ें : झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर
बता दें कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस दौरान किसानों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हुई लेकिन उसका कोई हल नहीं निकला।
सरकार का कहना है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेगी, लेकिन किसानों के बताए संभव बदलाव करने को तैयार है। इस धरने को नौ महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन किसान अब भी डटे हुए है