जुबिली स्पेशल डेस्क
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लखीमपुर खीरी जैसी घटना होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक यहां पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने दर्जन भर लोगों को कुचल दिया।
इतना ही नहीं इस घटना में एक व्यक्ति की मौत की खबर है। घटना तब हुई जब दुर्गा विसर्जन करने के लिए लोग जा रहे थे। इस दुर्घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।
जानकारी मिल रही है कि गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई की है। इसके आलावा कई गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया गया है।
घटना के बाद पूरे शहर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है और लोग गुस्से में पत्थलगांव थाने में प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
दूसरी ओर घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए नजर आ रही है।
कार लोगों को पीछे से आकर कुचलते हुए दिख रही है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मरने वाले युवक की पहचान गौरव अग्रवाल के रूप में की गई है।
इस पूरी घटना में 15 लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की सूचना है। लोगों को आरोप है कि दुर्घटना को अंजाम देने वाली गाड़ी में गांजा भरा हुआ था। हालांकि, पत्थलगांव के एसडीओपी ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है।
Scary Visuals From Jashpur Chhattisgarh- A speeding vehicle rams into a group of people , several injured #ACCIDENT pic.twitter.com/5fHfORXRUo
— Utkarsh Singh (@utkarshs88) October 15, 2021
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर की घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है।
यह भी पढ़ें : इमामबाड़े में डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ यह फैसला
यह भी पढ़ें : यूपी में बने लकड़ी तथा जूट के उत्पादों की विदेश में बढ़ी मांग
यह भी पढ़ें : पुस्तकें पढ़ने से उम्र बढ़ती है
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है।
दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।
जांच के आदेश दिए गए हैं। कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।
सबके साथ न्याय होगा।
ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 15, 2021
दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सबके साथ न्याय होगा।ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे।