जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब सक्रिय नजर आ रही है। जहां एक ओर बीजेपी दोबारा सत्ता में लौटने सपना देख रही है तो दूसरी ओर अखिलेश यादव एक बार फिर यूपी में मुख्यमंत्री बनने की हसरत पाल रखी है।
दूसरी ओर कांग्रेस भी अब पहले से ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। कांग्रेस में अब प्रियंका गांधी नई जान फूंकती नजर आ रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि योगी बीजेपी की तरफ से एक बार फिर सीएम का चेहरा होंगे जबकि सपा से अखिलेश यादव अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
ऐसे में बड़ा सवाल है कि कांग्रेस की तरफ से सीएम का चेहरा कौन होगा। अब इसका जवाब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को दिया है। उन्होंने कहा है कि यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में प्रदेश की जनता बीजेपी को जवाब देगी और प्रियंका गांधी के अगुवाई में कांग्रेस की यहां सरकार बनेगी।
यह भी पढ़ें : मायावती ने खेला ‘सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड’, बोलीं- अयोध्या, वाराणसी, मथुरा में…
यह भी पढ़ें : नंदीग्राम हिंसा मामले में सीबीआई ने लिया बड़ा एक्शन
इस नई सरकार में गरीबों, दलितों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ये बयान राजनीति दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा रहा है।
बता दें कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बघेल को बनाया गया है। उन्होंने कांग्रेस की किसान न्याय रैली में कहा कि मैं समझता हूं कि जब यहां चुनाव होगा तो आप सब उत्तर देंगे और उत्तर यह होगा कि प्रियंका जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, जनजातियों और महिलाओं के हक में फैसले होंगे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इतना ही नहीं कांग्रेस लगातार अपने स्थानीय नेताओं से बातचीत कर आगे की रणनीति तय करने में जुट गई है।
कांग्रेस को यूपी में फिर से जिंदा करने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी का दौरा कर रही है। प्रियंका गांधी ने हाल में लखीमपुर में हिंसा को लेकर योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
आलम तो यह है कि योगी सरकार भी प्रियंका गांधी के बढ़ते कद के आगे कमजोर साबित हो रही है। प्रियंका लगातार किसानों की आवाजों को बुलंद कर रही है। इस वजह से आने वाले समय में योगी सरकार की मुश्किलें जरूर बढ़ सकती है।