जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । सिग्नल टावर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के लीग दौर के अंतिम मैच में एकाउंट विजार्ड्स को 2-0 से मात दी।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में रविवार को खेले गए मैच में सिग्नल टावर्स की टीम ने तेज खेल दिखाया तो एकाउंट विजार्ड्स ने भी आला दर्जे के डिफेंस से उनका बखूबी जवाब दिया। इसी बीच सिग्नल टावर्स की ओर से चंद्रशेखर ने खेल के 17वें व 26वें मिनट में गोल दागा।
कल के मैच (11 अक्टूबर)
- पहला सेमीफाइनल: मैकेनिकल मावरिक्स बनाम ट्रैक्शन टाइगर्स (शाम 3ः30 बजे)
- दूसरा सेमीफाइनल: कामर्शियल चैलेंजर्स बनाम सिक्योरिटी हंटर्स (शाम 4ः30 बजे)