Thursday - 7 November 2024 - 9:44 AM

इकाना चैलेंजर ट्रॉफी : सुजय त्रिपाठी एकादश की जीत में प्रियांशु व मिलन चमके

  • इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच)
  • रोमांचक मुकाबले में उदय सिन्हा एकादश को एक रन से दी मात

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। चार रन से शतक से चूके प्रियांशु पांडेय (96) की शानदार पारी व मिलन यादव (3 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से सुजय त्रिपाठी एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) में एक बेहद रोमांचक मुकाबले में उदय सिन्हा एकादश को एक रन से हराकर पूरे अंक हासिल किए।

क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में रविवार को इकाना बी स्टेडियम पर हुए मैच में सुजय त्रिपाठी एकादश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 212 रन ही बना सकी।

सुजय त्रिपाठी एकादश की ओर से प्रियांशु पांडेय ने 81 गेंदों पर आठ चौके व तीन गगन चुंबी छक्कों की सहायता से शानदार 96 रन बनाये।

हालांकि अच्छी लय में नजर आ रहे प्रियांश शतक बनाने से चार रन से दूर रह गए। उनके अलावा सूरज यादव (25), मिलन यादव (22) और अभिषेक सिंह (20) ने उम्दा पारी खेली।

उदय सिन्हा एकादश से फैसल लारी ने 7.2 ओवर में दो मेडन के साथ 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अभिनव व आकर्ष ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में उदय सिन्हा एकादश की टीम लक्ष्य से एक रन दूर रह गयी और निर्धारित 45 ओवर मेें सात विकेट पर 211 रन ही बना सकी।

उदय सिन्हा एकादश से सलामी बल्लेबाज रामेश्वर यादव (50 रन, 71 गेंद, 8 चौके) व प्रभनूर सिंह (51 रन, 52 गेंद, 6 चौके) ने अर्धशतक जड़ा।

इसके बाद अरविंद राजपूत ने 63 गेंदों पर 3 चौके से 48 रन की जुझारू पारी खेली जिससे उदय सिन्हा एकादश जीत के करीब करीब पहुंच गई थी। हालांकि अंतिम गेंद तक चले मैच में सुजय त्रिपाठी एकादश के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और प्रतिद्वंद्वी टीम को 211 रन के स्कोर पर रोक दिया।

सुजय त्रिपाठी एकादश से मिलन यादव ने घातक गेदबाजी करते हुए 43 रन देकर अहम तीन विकेट लेकर प्रतिद्वंद्वी बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। दूसरी ओर जय शुक्ला ने भी दो विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोरः- सुजय त्रिपाठी एकादश: 39.2 ओवर में 212 रन पर आल आउट (प्रियांशु पाण्डेय 96, सूरज यादव 25, मिलन यादव 22), उदय सिन्हा एकादश से फैसल लारी को तीन, अभिनव त्रिपाठी व आकर्ष श्रीवास्तव को दो-दो विकेट), उदय सिन्हा एकादश: 45 ओवर में सात विकेट पर 211 रन (रामेश्वर यादव 50, प्रभनूर सिंह 51, अरविंद राजपूत 48), सुजय त्रिपाठी एकादश से मिलन यादव को तीन, जय शुक्ला को दो विकेट

कल का मैच (11 अक्टूबर):- उदय सिन्हा एकादश बनाम नवनीत सहगल एकादश (सीएसडी सहारा गोमतीनगर)

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com