जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। कामर्शियल चैलेंजर्स, सिक्योरिटी हंटर्स, मैकेनिकल मावरिक्स और ट्रैक्शन टाइगर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के लीग दौर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से सेमीफाइनल में जगह बना ली।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में शनिवार को कामर्शियल चैलेंजर्स ने ट्रैक्शन टाइगर्स को एकतरफा 2-0 गोल से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री की।
मैच के शुरू में दोनों ही टीमों ने कई आक्रामक शॉट खेले लेकिन गोल करने में नाकाम रहे। फिर कामर्शियल चैलेंजर्स से सौरभ सिंह ने खेल के 24वें व 25वें मिनट में दो गोल किए। वहीं हार के बावजूद ट्रैक्शन टाइगर्स भी अंतिम चार में पहुंच गई।
इससे पूर्व पहले मैच में आपरेटिंग एवेंजर्स ने अफजल हुसैन के शानदार चार गोल की सहायता से इलेक्ट्रिकल थंडर बॉट्स को 5-1 गोल से हराया।
आपरेटिंग एवेंजर्स से अफजल हुसैन ने प्रतिद्वंद्वी टीम के गोलकीपर को चकमा देते हुए खेल के नौवें व 14वें मिनट में लगातार दो गोल दागे।
जवाब में इलेक्ट्रिकल थंडर बॉट्स से शफीक ने खेल के 24वें मिनट में गोल किया। इसके बाद आपरेटिंग एवेंजर्स से सुगंध ने 26वें मिनट में गोल दागा जबकि अफजल हुसैन ने 28वें व 29वें मिनट में प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए गोल दागकर टीम को 5-1 से जीत दिला दी।
पूर्वोेत्तर रेलवे लखनऊ के सीनियर डीसीएम व खेल अधिकारी अम्बर प्रताप सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट में सोमवार यानि 11 अक्टूबर को सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
इसमें पहला सेमीफाइनल मैकेनिकल मावरिक्स और ट्रैक्शन टाइगर्स के बीच शाम 3ः30 बजे से और दूसरा सेमीफाइनल कामर्शियल चैलेंजर्स व सिक्योरिटी हंटर्स के बीच शाम 4ः30 बजे से होगा। इससे पहले दस अक्टूबर को टूर्नामेंट का अंतिम लीग मैच खेला जाएगा।