इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) : विराज सागर एकादश ने डॉ.नवनीत सहगल एकादश को छह रन से दी मात…
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रियांशु श्रीवास्तव (57) के अर्धशतक व मध्यक्रम के बल्लेबाज विश्वजीत मिश्रा (40) और आदित्य यादव (29) की पारियों के बाद तेजस्व राज की घातक गेंदबाजी से विराज सागर एकादश ने इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 ट्रायल मैच) के मुकाबले में डॉ. नवनीत सहगल एकादश को रोमांचक मैच में छह रन से मात दी। इकाना बी स्टेडियम पर डॉ.नवनीत सहगल एकादश ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
विराज सागर एकादश ने निर्धारित 45 ओवर में आठ विकेट पर 197 रन बनाए। टीम को शुरुआत में ही झटका लगा जब उसका पहला विकेट 22 रन पर ही गिर गया। फिर विश्वजीत मिश्रा ने 56 गेंदों पर चार चौके व एक छक्के से 40 रन बनाए।
उनका साथ देते हुए प्रियांशु श्रीवास्तव ने 59 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के की सहायता से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा आदित्य यादव ने 29 रन और आयुष पांडेय ने 40 गेंदों पर जुझारू 27 रन का योगदान दिया। डा.नवनीत सहगल एकादश से विवेक यादव, नवनीत यादव व आदर्श को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी डॉ. नवनीत सहगल एकादश की टीम शौर्य सिंह (78) के शानदार अर्धशतक के बावजूद 43.2 ओवर में 191 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
टीम 35 रन पर छह विकेट गंवाकर मुश्किल में थी लेकिन शौर्य सिंह ने 61 गेंदों पर आठ चौकों और तीन छक्कों की सहायता से 78 रन की पारी खेली।
इसके बाद आठवे नम्बर पर आतिफ ने 37 रन बनाए। दूसरी ओर अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया और पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विराज सागर एकादश की तरफ से तेजस्व राज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में एक मेडन के साथ 32 रन देकर चार विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर
विराज सागर एकादशः 45 ओवर में आठ विकेट पर 197 रन (प्रियांशु श्रीवास्तव 57, विश्वजीत मिश्रा 40), डा.नवनीत सहगल एकादश से विवेक यादव, नवनीत यादव व आदर्श को दो-दो विकेट, डा.नवनीत सहगल एकादश: 43.2 ओवर में 191 रन पर आल आउट (शौर्य सिंह 78, आतिफ साजिद 37), विराज सागर एकादश से तेजस्व राज को चार विकेट
कल का मैच (10 अक्टूबर):- उदय सिन्हा एकादश बनाम सुजय त्रिपाठी एकादश (इकाना बी स्टेडियम)