- सिक्योरिटी हंटर्स और मैकेनिकल मावरिक्स का मैच गोलरहित ड्रा
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । इलेक्ट्रिकल थंडर बॉट्स और सिग्नल टावर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट में शुक्रवार को हुए मैचों में जीत से पूरे अंक हासिल किए।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में दिन का पहला मैच सिक्योरिटी हंटर्स और मैकेनिकल मावरिक्स के बीच खेला गया जो गोलरहित ड्रा रहा। मैच में दोनों ही टीमों के मध्य खासी टक्कर देखने को मिली लेकिन निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो सका।
दूसरे मैच में सिग्नल टावर्स ने पर्सनल वारियर्स को एकतरफा 1-0 से मात दी। इस मैच में दोनों ही टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ कई मूव बनाए लेकिन एक-दूसरे के डिफेंस को भेद नहीं सकी।
इसी बीच सिग्नल टावर्स से अभिमन्यु ने 29वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही।
तीसरा मैच भी एकतरफा रहा जिसमें इलेक्ट्रिकल थंडरबॉट्स ने इंजीनयरिंग डेविल्स को 1-0 से हराया। इस मैच में इलेक्ट्रिकल थंडरबॉट्स की ओर से सुनील ने प्रतिद्वंद्वी के डिफेंस को भेदते हुए 5वें मिनट में गोल दागा। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका।