- राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तहत मोती महल लॉन में आयोजित हुआ समारोह
- पिता शक्ति प्रकाश हवेलिया ने प्राप्त किया सम्मान, इस समय लीमा (पेरू) में है संस्कार
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । जूनियर स्तर पर अपनी अमिट छाप छोड़ऩे वाले उत्तर प्रदेश के उभरते हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज संस्कार हवेलिया को खेलों में उनके शानदार योगदान के लिए युवा खेल रत्न पुरस्कार-2021 से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान शुक्रवार को राष्ट्रीय पुस्तक मेला के तहत मोती महल लॉन में एक समारोह में उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने दिया जिसे संस्कार के पिता शक्ति प्रकाश हवेलिया ने प्राप्त किया।
इस दौरान प्रसिद्ध खेल प्रेमी और अवधेश शुक्ला (उपाध्यक्ष, यूपी रोइंग एसोसिएशन) ने संस्कार हवेलिया को एक लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि व्यक्तिगत तौर पर प्रदान की।
संस्कार वर्तमान में लीमा (पेरू) में 27 सितम्बर से दस अक्टूबर तक आयोजित विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय टीम में शामिल है।
संस्कार हवेलिया ने इस चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन ओपन व्यक्तिगत में 11वां स्थान, 50 मीटर प्रोन मिक्स टीम इवेंट में नौंवा स्थान और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम इवेंट में पांचवां स्थान हासिल किया।
टीपी हवेलिया (अध्यक्ष, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी, समाजसेवी) और मनोज चंदेल (संयोजक पुस्तक मेला) के संयोजन में आयोजित इस समारोह में डॉ. आरपी सिंह ने शक्ति हवेलिया को सम्मान प्रदान करते हुए उनके पुत्र संस्कार हवेलिया के प्रदर्शन पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर खेल निदेशक डॉ.आरपी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार हवेलिया शूटिंग में अपने निशाने से अपने शहर की तस्वीर बदल सकते हैं।
उन्होंने कहा कि लखनऊ में शूटिंग को बढ़ावा देने के समुचित प्रयास किए जा रहे हैं। फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कर रहे 20 वर्षीय संस्कार दिल्ली की डा.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अभ्यास करते है
संस्कार के प्रदर्शन पर एक नजर
- आल इंडिया इंटर स्कूल-2017 में स्वर्ण
- यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में तीन स्वर्ण,
- प्रथम इंडियन रेवेन्यू शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में यूथ व जूनियर में स्वर्ण
- आल इंडिया ओपन शूटिंग चैंपियनशिप-2017 में यूथ व जूनियर में स्वर्ण, सीनियर में कांस्य, सीओसी में रजत
- यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में रजत व कांस्य
- आल इंडिया जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में जूनियर व सीनियर में स्वर्ण, सीनियर में रजत
- 39वीं नार्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में सीनियर व जूनियर प्रोन में स्वर्ण, थ्री पिस्टल में जूनियर व सीनियर में रजत
- 63वीं नेशनल (राइफल एवं पिस्टल) शूटिंग चैंपियनशिप-2019 में जूनियर 50 मीटर प्रोन पोजीशन (.22 राइफल)
- 50 मीटर प्रोन पोजीशन (.22 राइफल) में स्वर्ण
- यूरोपियन ग्रां पी सीरीज इंटरशूट 20-20 निशानेबाजी चैंपियनशिप-2020 में 10 मी.राइफल स्पर्धा के ग्रुप वन (डे वन) में स्वर्ण, ग्रुप टू (डे टू) में रजत व ग्रुप थ्री (डे थ्री) में कांस्य पदक, इसके साथ 10 मी.राइफल स्पर्धा में टीम वर्ग का स्वर्ण
- विश्व जूनियर निशानेबाजी चैंपियनशिप-2021 में 50 मीटर राइफल प्रोन ओपन व्यक्तिगत में 11वां स्थान, 50 मीटर प्रोन मिक्स टीम इवेंट में नौंवा स्थान और 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन टीम इवेंट में पांचवां स्थान।