जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लखीमपुर रवाना हो गए हैं. छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने लखीमपुर काण्ड में मारे गए किसानों और पत्रकार के परिजनों को पचास-पचास लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है. ख़ास बात यह है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्रियों ने लखीमपुर में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी मुआवज़े का एलान किया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि लखीमपुर में जिन किसानों की मौत हुई है उन्हें और पत्रकार के परिवार को पंजाब सरकार की तरफ से हम पचास-पचास लाख रुपये की मदद देंगे. उन्होंने कहा कि दुखद बात है कि योजना बनाकर किसानों और पत्रकार को मार दिया गया. किसानों को मारा जायेगा तो हम चुप नहीं बैठेंगे.
पंजाब की ही तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से पीड़ित किसान परिवारों और पीड़ित पत्रकार के परिवार को पचास लाख रुपये की मदद देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें : महंत नरेन्द्र गिरी की मौत मामले में सीबीआई को मिले कई अहम सबूत
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को नहीं जाने दिया जा रहा लखीमपुर
यह भी पढ़ें : अमौसी हवाई अड्डे से सैकड़ों कांग्रेसी हिरासत में लिए गए
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के चरित्र को परखिये वर्ना अब मीडिया के कत्ल की तैयारी है
पंजाब और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने यूपी सरकार से ज्यादा मुआवजा देकर योगी सरकार को बैकफुट प् ला दिया है. योगी सरकार ने सिर्फ चार किसानों के परिवारों को 45-45 लाख रुपये का मुआवजा दिया था. पत्रकार के परिजनों को कोई सहायता नहीं दी थी.