Saturday - 26 October 2024 - 9:01 PM

झटका : फिर महंगा हुआ घरेलू एलपीजी सिलेंडर

जुबिली न्यूज डेस्क

आम आदमी को एक बार फिर झटका लगा है। एक बार फिर घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में बुधवार को एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है।

वहीं इससे पहले 1 अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा हुआ था। अब दिल्ली- मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो गई है तो वहीं पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये कम चुकाने पड़ेंगे।

अब कोलकाता में 926 तो चेन्नई में अब 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिलेगा। कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि इस बार एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा।

नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट

इससे पहले एक सितंबर को 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था। पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 305.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’ 

यह भी पढ़ें :  उपचुनाव जीतने के बाद भी ममता की अटकी सांसें, जाने क्यों?

यह भी पढ़ें : शिवसेना का तंज, कहा- लखीमपुर की जगह LAC सील किए होते तो चीनी…

मालूम हो जुलाई और अगस्त में दाम बढ़े थे। मई व जून में घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अप्रैल में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की थी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com