Tuesday - 29 October 2024 - 5:26 PM

कंपनी ने बताया कब तक चालू होंगे Facebook, WhatsApp, Insta?

20,000 से अधिक लोगों ने बताया है कि उनका वॉट्सऐप काम नहीं कर रहा है। कंप्यूटर पर चलने वाला web.whatsapp.com भी काम नहीं कर पा रहा है…फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और मैसेंजर ठप्प हैं… 1.5 घंटे से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक फेसबुक बंद है…

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। विश्व भर में सोशल मीडियो को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के बंद होने की खबर आ रही है। इस वजह से पूरी दुनिया में हडक़म्प मच गया है।

इतना ही नहीं इस दौरान लोग ट्विटर पर इसका जमकर मजाक बना रहे हैं। माना जा रहा है ऐसा तकनीकी खामी की वजह से हो सकता है।

हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है और जानकारी का इंतेजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया साइट्स फेसबुक और इंस्टाग्राम सोमवार को अचानक डाउन हो गई।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो फेसबुक और इंस्टाग्राम के आईपी अड्रेस को ग्लोबल डीएनएस सर्वर से हटाने की बात सामने आ रही है।

उधर इस पूरे मामले में साइबर एक्सपर्ट्स की राय भी अलग-अलग देखने को मिल रही है। कुछ का कना है इसमें साइबर अटैक की कोई गुंजाइश नहीं है, लेकिन कुछ एक्स्पर्ट्स का माना है कि ये साइबर अटैक हो सकता है।

हालांकि अभी इसको लेकर कोई ठोस जवाब देने की स्थिति में नजर नहीं आ रहा है। जानकारी यह भी रही है कि पिछले आधे घंटे से फेसबुक की सर्विसेज के अलावा अमेरिकी टेलीकॉम कंनियां सर्विस भी बंद होने की बात सामने आ रही है।

व्हाट्सएप ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कहा, “हम जानते हैं कि कुछ लोग इस समय व्हाट्सएप पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हम इसे सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द अद्यतन जानकारी देंगे।

फेसबुक की ओर से अभी कोई ठोस जवाब नहीं आया है हालांकि स्क्रीन पर देख सकते हैं कि फेसबुक की ओर से एक मैसेज फ्लैश किया जा रहा है, जिसमें लिखा है, कि हम इस पर काम कर रहे हैं, जल्द ही हम इसको ठीक कर लेंगे।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें : ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार

यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदा ! पांच किसानों की मौत के बाद बवाल

उधर लोग ट्विटर पर सक्रिय हो गए है और मैसेज के माध्यम से कह रहे है कि सोशल नेटवर्किंग (फेसबुक) और संचार प्लेटफॉर्म (व्हाट्स ऐप) भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से बंद हो गया है। इसके बाद से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्विटर पर तरह तरह की बातें चल रही हैं. कुछ साइबर एक्सपर्ट्स कह रहे हैं कि फेसबुक का डोमेन ही नहीं मिल रहा है ,दरअसल कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं जहां लिखा है कि फेसबुक का डोमेन बिक्री के लिए उपलब्ध है..

इसके अलावा फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम का भी यही हाल है। इस्टाग्राम पर स्टोरी नहीं फीड हो रही है। व्हाट्सअप के डाउन होने की भी खबर है।

व्हाट्सअप पर कोई मैसेज नहीं जा पा रहा है और न ही कोई मैसेज आ पा रहा है। करीब-करीब आधे घंटे से ऊपर यही सिलसिला देखने को मिल रहा है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com