जुबिली न्यूज डेस्क
लखीमपुर हिंसा के बाद से इस पर राजनीति तेज हो गई है। लखीमपुर जाने वाले नेताओं को रोका जा रहा है। इसी कड़ी में प्रशासन ने प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव जैसे नेताओं को हिरासत में ले लिया है।
इस बीच पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने भी योगी सरकार को पत्र लिखकर लखीमपुर आने की इजाजत मांगी है। हालांकि यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन को आदेश दिया है कि उनके विमान को लैंडिंग न करने दिया जाए।\
अब पंजाब के सिविल एविएशन डायरेक्टर ने पत्र लिखकर सीएम के चौपर की लैंडिंग की परमिशन मांगी है।
यह भी पढ़ें : लखीमपुर मामले में भाजपा सांसद ने सीएम योगी से की ये मांग
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी घटना को लेकर राजनीति हुई तेज, कई नेता ‘नजरबंद’
अब सवाल उठता है कि आखिर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी लखीमपुर क्यों आना चाहते हैं? जबकि प्रियंका गांधी पहले ही लखीमपुर जाने का ऐलान कर चुकी हैं।
दरअसल लखीमपुर में चल रहा बवाल पंजाब की राजनीति के लिहाज से भी अहम हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाड़ी से कुचलकर मरने वाले 4 किसानों में से 3 सिख हैं।
हालांकि प्रशासन ने किसी की भी पहचान की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा पीलीभीत, अमरोहा, लखीमपुर जैसे यूपी के जिलों में सिखों की अच्छी खासी आबादी है। यहां सिख व्यापारी समुदाय है और खेती-किसानी से भी जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें : ड्रग्स केस: आर्यन खान को एक दिन की एनसीबी रिमांड में भेजा गया
यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी हिंसा : हिरासत में लिए गए अखिलेश यादव
ऐसे हालात में पंजाब के मुख्यमंत्री इस इलाके का दौरा कर अपने राज्य में यह संदेश देना चाहते हैं कि वह सिखों के हितों के लिए तत्पर हैं। इसके अलावा किसान आंदोलन का अब तक सबसे अधिक असर भी पंजाब में ही देखा गया है।
दरअसल मुख्यमंत्री चन्नी यह संदेश देना चाहते हैं कि हर जगह कांग्रेस किसानों के हित के लिए तत्पर है। चन्नी यूपी के अपने दौरे से पंजाब में संदेश देने की कोशिश में हैं।
यह भी पढ़ें : ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार
यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदा ! पांच किसानों की मौत के बाद बवाल
लेकिन यूपी प्रशासन के सख्त तेवरों से साफ पता चलता है कि वह इस बवाल को ज्यादा हवा न मिले, इसलिए नेताओं की एंट्री नहीं होने देगा। ऐसे में चरणजीत सिंह चन्नी को लखीमपुर पहुंचने की अनुमति मिलना मुश्किल लगता है।