जुबिली स्पेशल डेस्क
दुबई। कोलकाता नाईट राइडर्स ने प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुके सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को छह विकेट से पराजित कर प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
कोलकाता ने हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 115 रन के मामूली स्कोर पर रोका , जवाब में केकेआर की टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 119 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीतकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है। केकेआर ने 13 मैचों में छह जीत दर्ज की है।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल जिन्होंने 51 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 57 रन की अहम पारी खेली। वेंकटेश अय्यर के आठ और राहुल त्रिपाठी के सात रन का योगदान दे सके। गिल ने नीतीश राणा के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच में जीत दिला दी।
ऐसे में उसके प्लेऑफ पहुंचने की उम्मीदें अब भी कायम है। इसके साथ ही कोलकाता का आखिरी लीग मुकाबला शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा और प्लेऑफ की होड़ में बने रहने के लिए उसे यह मैच भी हर हाल में जीतना होगा।
वहीं इससे पूर्व ग्लेन मैक्सवेल (57) के पांचवें अर्धशतक और उनकी एबी डिविलियर्स के साथ मात्र 39 गेंदों पर 73 रन की जोरदार साझेदारी के बल पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में रविवार को छह रन से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया।
बेंगलुरु ने 20 ओवर में सात विकेट पर 164 रन ठीक-ठाक स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी और मैच छह रन से गवां दिया।
बेंगलुरु ने इस तरह 12 मैचों में अपना आठवां मुकाबला जीता अैर उसके कुल 16 अंक हो गए है और प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम भी बन गई।
चेन्नई और दिल्ली पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके हैं। बेंगलुरु की तरफ से चहल ने चार ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लिए। मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।