जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के महानगर स्थित चिकित्सा सेवा संघ भवन में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने कोविड शहीद स्मारक का अनावरण किया. इस मौके पर कोरोना संक्रमण की वजह से असमय काल के गाल में समा गए लोगों को याद किया गया.
मंत्री जय प्रताप सिंह ने इस मौके पर डॉ. वी.पी.सिंह स्मारक अतिथि गृह और बाबा गोरखनाथ सभागार का उद्घाटन भी किया. जय प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि चिकित्सकों ने कोविड काल में सराहनीय काम किया. सबकी कोशिशों से स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नम्बर पर आकर खड़ा हो गया. सरकार जनता को गुणवत्ता परक चिकित्सा देने के लिए संकल्पित है. कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों से मंत्री ने चिकित्सकों की समस्याओं को तत्काल दूर करने के निर्देश दिए.
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद थे. प्रांतीय चित्सा सेवा संघ के संरक्षक डॉ. पी.के. राय, श्रीमती सरला सिंह, संघ के अध्यक्ष डॉ. सचिन वैश्य, महामंत्री डॉ. अमित सिंह आदि भी मौजूद थे.
इस कार्यक्रम से पहले यहाँ चिकित्सा सेवा संघ की केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक और आम सभा हुई. महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ. वेदव्रत सिंह ने इस मौके पर चिकित्सकों से कहा कि उनकी लंबित समस्याओं को जल्दी ही दूर किया जायेगा. इस बैठक में महानिदेशक प्रशिक्षण डॉ. कल्पना सिंह, अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. लिली सिंह भी मौजूद रहीं.
संघ के वित्त सचिव डॉ. मोहित सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. विकासेंदु अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार और दीपा त्यागी ने भी 55 जिलों से आये पदाधिकारियों को संबोधित किया.
यह भी पढ़ें : अब पानी की तरह पाइप से घर-घर पहुंचेगी रसोई गैस
यह भी पढ़ें : ओवैसी की पार्टी यूपी में 100 सीटों पर सियासी गणित बिगाड़ने को तैयार
यह भी पढ़ें : गृह राज्यमंत्री के बेटे ने किसानों को अपनी गाड़ी से रौंदा ! पांच किसानों की मौत के बाद बवाल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सत्ता के चरित्र को परखिये वर्ना अब मीडिया के कत्ल की तैयारी है