जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के तत्वावधान में चार से 11 अक्टूबर के बीच इकाना चैलेंजर ट्रॉफी (अंडर-25 मैच) का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में पांच टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने इस टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया है कि इसी टूर्नामेंट के आधार पर अंडर-25 का चयन किया जायेगा।
प्रतियोगिता में डॉ. नवनीत सहगल एकादश, उदय सिन्हां एकादश, अभिजीत सरकार एकादश, सुजय त्रिपाठी एकादश,विराज सागर एकादश की टीमें हिस्सा ले रही है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने कहा है कि 45 ओवर के मुकाबले खेले जायेगे। आयोजकों ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर खिलाडिय़ों में अच्छा उत्साह है ।
प्रतियोगिता के मैचों का आयोजन इकाना इंटरनेशलन स्टेडियम और सीएसडी सहारा मैदान व पर्थ रिपब्लिक के मैदानों पर किया जायेगा।क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने शनिवार को टूर्नामेंट का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
चार अक्टूबर को नवनीत सहगल एकादश का मुकाबला उदय सिन्हा एकादश के बीच इकाना स्टेडियम पर होगा जबकि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 11 अक्टूबर को खेला जायेगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है
- चार अक्टूबर : डॉ: नवनीत सहगल एकादश बनाम उदय सिन्हा एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- चार अक्टूबर :अभिजीत सरकार एकादश बनाम सुजय त्रिपाठी एकादश (सीएसडी सहारा मैदान)
- पांच अक्टूबर : सुजय त्रिपाठी एकादश बनाम विराज सागर एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- छह अक्टूबर डॉ: नवनीत सहगल एकादश बनाम अभिजीत सरकार एकादश (सीएसडी सहारा मैदान)
- छह अक्टूबर विराज सागर एकादश बनाम उदय सिन्हा एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- सात अक्टूबर विराज सागर एकादश बनामअभिजीत सरकार एकादश (पर्थ रिपब्लिक मैदान)
- आठ अक्टूबर डॉ: नवनीत सहगल एकादश सुजय त्रिपाठी एकादश (सीएसडी सहारा मैदान)
- आठ अक्टूबर उदय सिन्हा एकादश बनामअभिजीत सरकार एकादश(इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- नौ अक्टूबर विराज सागर एकादश बनाम डॉ. नवनीत सहगल एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- 10 अक्टूबर उदय सिन्हा एकादश बनाम बनाम डॉ. नवनीत सहगल एकादश (इकाना स्टेडियम बी ग्राउंड)
- 11 अक्टूबर फाइनल (सीएसडी सहारा मैदान)