जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा दिया है। 66 साल की उम्र में पाकिस्तान के मशहूर कॉमेडियन उमर शरीफ का निधन हो गया है।
बीते साल उनका दिल्ली में दिल की बाईपास सर्जरी करायी गई थी। इसके बाद से वो लगातार बीमार रहे थे। बताया जा रहा है कि उमर शरीफ कैंसर से जूझ रहे थे और वो कैंसर की जंग हार गए है।
पाकिस्तानी हास्य अभिनेता उमर शरीफ का जर्मनी में निधन होने की बात सामने आ रही है। उनकी मौत की खबर से कई कलाकार और सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कहा जा रहा है उन्हें इलाज के लिए वॉशिंग्टन ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही अचानक से उनकी तबियत बिगड़ गई और फिर एयर एंबुलेंस से कराची से वॉशिंग्टन के बजाये जर्मनी में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी।
यह भी पढ़ें : कोरोना से अमेरिका में अब तक हुई 700000 मौते
यह भी पढ़ें : यूपी : 36 घंटे में चौथी बड़ी वारदात, कानपुर में तीन की हत्या
यह भी पढ़ें : बैंक से लेकर रोजमर्रा से जुड़े कई नियम आज से रहे बदल, जानिए आप पर क्या होगा असर?
इसके बाद आनन-फानन में जर्मनी के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां उनका निधन हो गया है। उमर शरीफ की निधन की इस खबर की पुष्टि जर्मनी में पाकिस्तान के राजदूत डॉ. मोहम्मद फैसल ने की। उन्होंने कॉमेडी के दिग्गज कलाकार को उनके निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने पोस्ट किया, “गहरे दुख के साथ यह सूचना दी जाती है कि श्री उमर शरीफ जर्मनी में का निधन हो गया है। परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हमारे सीजी परिवार की हर तरह से सहायता करने के लिए अस्पताल में मौजूद हैं
बता दें कि उमर शरीफ भारत के मशहूर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में गेस्ट जज बनकर, नवजोत सिंह सिद्धू और शेखर सुमन के साथ दिखायी दिये थे। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी उमर शरीफ को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। इसके साथ ही कई और फैन्स ने भी उन्हें याद किया है।
https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1444233412101820416?s=20