जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. वह आईएसआईएस की तरफ से सीरिया लड़ने गया था. सीरिया से वह स्पेन चला गया. खाने पीने का वह बड़ा शौकीन है, खासकर कवाब. कवाब उसकी कमजोरी हैं. उसकी उम्र सिर्फ 31 साल है लेकिन लगातार कवाब खाते-खाते उसने अपना वज़न बेहिसाब बढ़ाया है. इस वक्त वह तकरीबन 130 किलो का है.
वह इतना मोटा हो गया है कि पहचाना नहीं जाता. पुलिस रिकार्ड में जो तस्वीरें हैं उनसे वह अब ज़रा भी मेल नहीं खाता है. सीरिया से एक आतंकी स्पेन आया है यह खबर स्पेन के ख़ुफ़िया विभाग के पास थी लेकिन वह कहाँ रहता है इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच उसने कवाब का ऑनलाइन आर्डर शुरू किया.
रोजाना कवाब की दावत उड़ाने लगा. ख़ुफ़िया एजेंसी की नज़र अचानक से ऑनलाइन फ़ूड के आर्डर पर पड़ी नाम देखा तो ख़ुफ़िया पुलिस चौकन्नी हो गई. डिलीवरी बॉय के साथ पुलिस भी पहुँच गई. डिलीवरी लेने वाला इतना मोटा था कि पुलिस को लगा कि उसे धोखा हो गया है लेकिन तभी नज़र उसके कानों पर पड़ी जो तस्वीर से मेल खाते थे. इसके साथ ही वह शिकंजे में ले लिया गया.
यह भी पढ़ें : कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेतृत्व से पूछे ये अहम सवाल
यह भी पढ़ें : छोटे इमामबाड़े के पास की दुकानों पर बने शेड पर चला बुल्डोज़र
यह भी पढ़ें : गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए ये है योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं
अब्दुल माजिद बारी नाम का यह आतंकी अगर ऑनलाइन कवाब नहीं मंगाता तो शायद वह स्पेन पुलिस की निगाह में ही नहीं आता. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया तो उसके पास 43 हज़ार बिटक्वाइन बरामद हुए. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इस नौजवान आतंकी के पिता अदेल अब्देल बारी पर अफ्रीका में बम धमाकों के ज़रिये 200 लोगों को मारने का इल्जाम है.