- भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल टीम का नार्दन रेलवे स्टेडियम में कंडीशनिंग कैंप आयोजित
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आगामी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के उद्देश्य के साथ भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल खिलाड़ी इस समय लगातार कड़ा अभ्यास कर रही है। भारतीय रेलवे की महिला टीम का कंडीशनिंग कैंप इस समय लखनऊ के नार्दन रेलवे क्रिकेट स्टेडियम में चल रहा है।
इस कैंप के दौरानं सोमवार को भारतीय रेलवे की महिला हैण्डबॉल टीम और एसएसबी की टीम के बीच एक प्रैक्टिस मैच का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने कड़ा अभ्यास कर अपनी तैयारियों की परख की।
इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि एसएसबी के खेल अधिकारी नवीन कुमार सहित उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उन्हें शुभकामना दी।
उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने रेलवे की खिलाड़ियों से कहा कि आप काफी कड़ा अभ्यास कर रही है और रेलवे की टीम से आने वाली प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि रेलवे टीम ने अपनी तैयारियों की परख के लिए ये कंडीशनिंग कैंप आयोजित किया है।
इस अवसर पर भारतीय रेलवे टीम के कोच सचिन चौधरी, डी.माधवी, अरविंद यादव, टीपी संध्या के साथ एसएसबी टीम कोच प्रभाकर पाण्डेय भी मौजूद थे। बताते चले कि रेलवे की टीम में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद है।