Wednesday - 30 October 2024 - 1:57 AM

तालिबान का नया फरमान, पुरुषों के दाढ़ी और बाल कटवाने…

जुबिली न्यूज डेस्क

तालिबान से जिस चीज की उम्मीद की गई थी, वह सब पूरा होता दिख रहा है। जब अफगानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा किया था तो यह कहा जा रहा था कि तालिबान की कट्टरता महिलाओं के लिए भारी पड़ेगी।

सत्ता में आने के बाद से तालिबान लगातार तुगलकी आदेश जारी कर रहा है। महिलाओं के अधिकार लगभग खत्म करने वाले तालिबान ने अब अफगान में पुरुषों की आजादी पर भी रोक-टोक शुरू कर दी है।

तालिबान ने अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में सभी सैलून में दाढ़ी शेव करने या उसे ट्रिम करने पर रोक लगा दी है। इसको लेकर उसने ने एक  चिट्ठी भी जारी की है।

यह भी पढ़ें : अशोक गहलोत के भाई को ED ने इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया 

यह भी पढ़ें : विपत्ति की घड़ी में होगी क्वार्ड की अग्नि परीक्षा

यह भी पढ़ें :गोवा में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, अब ये बड़े नेता छोड़ेंगे पार्टी

यह भी पढ़ें : किसानों के ‘भारत बंद’ के कारण धीमी हुई रफ्तार, जाम से बुरा हाल

‘द फ्रंटियर पोस्ट’ ने एक खबर के अनुसार तालिबान की चिट्ठी  के हवाले से लिखा है, ‘दक्षिणी अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत में तालिबान ने स्टाइलिश हेयरस्टाइल और दाढ़ी शेव करने पर पाबंदी लगा दी है।’

खबर के अनुसार, मिनिस्ट्री ऑफ इस्लामिक ओरिएंटेशन के अधिकारियों ने इस संबंध में प्रांतीय राजधानी लश्कर गह में हेयरड्रेसिंग सैलूनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी, जिसमें हेयर स्टाइलिंग और दाढ़ी शेव करने को लेकर चेताया गया था।

सोशल नेटवर्क पर शेयर किए जा रहे आदेश की कॉपी में यह भी पता लगा है कि तालिबान ने हेयरड्रेसिंग सैलून में किसी भी तरह के संगीत बजाने पर रोक लगा दी है।

यह भी पढ़ें : पंचायत ने सुनाया फरमान ठेकेदार के रुपये लौटाओ या लड़की उसके हवाले करो

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यह जनता का फैसला है बाबू, यकीन मानो रुझान आने लगे हैं

मालूम हो कि तालिबान ने 15 अगस्त को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद से ही तालिबान ने देशभर में शरिया कानून लागू करना शुरू कर दिया था।

हाल ही में तालिबान की क्रूरता उस समय देखने को मिली जब किडनैपिंग के चार आरोपियों को मारकर चौराहे पर लटका दिया गया था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com