जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है। हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है।
दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है। इतना ही सपा इस बार दावा कर रही है वो सत्ता में आ रही है।
चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि वो जनता के बीच जायेंगी। इसके लिए अखिलेश यादव रथ यात्रा निकालेंगे।
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अक्टूबर महीने से जनता के बीच रथ यात्रा के माध्यम से पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : ‘Cyclone Gulab’ को लेकर मौसम विभाग ने क्यों किया अलर्ट
यह भी पढ़ें : अरे बाप रे बाप ! व्हाइट कटआउट ड्रेस में Nora Fatehi ये क्या कर दिया…
उन्होंने बताया कि उनके दौरे को लेकर पार्टी पहले हम सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं और संगठन के साथ बैठक की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मिशन 2022 को भेदना हमारा लक्ष्य है. इसी को देखते हुए हमलोग लगातार कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भर रहे है. उन्हें चुनावी मंत्र दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Taliban नहीं सुधरेगा ! क्रूर कानून लागू करने की तैयारी में
रायबरेली में दो दिवसीय दौरे में सपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में सपा उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने बीजेपी निशाना साधा और कहा कि जनता इनकी चाल को समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि, इनका हाल बंगाल जैसा होगा।
इस दौरान उन्होंने ओवैसी को बीजेपी की बी पार्टी बताया और कहा कि मुस्लिम वोट बांटने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश में लाया गया है। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले चुनाव में भाजपा का प्रदेश से सूपड़ा साफ हो जाएगा और सपा प्रदेश में अपनी सरकार बनाएगी।