Wednesday - 30 October 2024 - 3:05 PM

पंजाब : नए मंत्रियों के नामों पर लगी मुहर, शपथ ग्रहण कल

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाब में नये मंत्रिमंडल विस्तार के लिए शनिवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की।

राज्यपाल ने रविवार को शाम 4.30 बजे शपथग्रहण समारोह के लिए सहमति जता दी है। इससे पहले सीएम चन्नी ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ देर रात तक मंत्रिमंडल को लेकर मंथन किया।

पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद से मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए राजधानी दिल्ली में कई बड़ी बैठकें हुई। मुख्यमंत्री चन्नी ने भी इस दौरान कई बार दिल्ली का दौरा किया।

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की संपत्ति बढ़कर हुई 3.07 करोड़

यह भी पढ़ें :  SC के ई-मेल्स में पीएम की तस्वीर पर कोर्ट ने जतायी आपत्ति

यह भी पढ़ें :  यूएन में इमरान ने छेड़ा कश्मीर राग तो भारत ने कहा-ओसामा को शहीद…

नए मंत्रियों के नामों के संबंध में जारी चर्चाओं में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहे थे। फिलहाल चन्नी कैबिनेट के लिए मंत्रियों के नामों की सूची तैयार हो चुकी है।

रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों का कहना है कि नए मंत्रिमंडल में सात नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। वहीं इससे पहले खबर आ रही थी कि पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन सिंह की टीम में रहे मंत्रियों को हटा सकती है।

कहा जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह कैबिनेट का हिस्सा रहे पांच विधायकों को बाहर किया जा सकता है। चन्नी को हाईकमान ने कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को दिल्ली तलब किया था।

यह भी पढ़ें :   इस देश में मिला 23 हजार साल पुराना मानव पदचिन्ह

यह भी पढ़ें :  पीएम ने कोवैक्सीन ली थी फिर उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?

यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 60 हजार अंक के पार, निफ्टी भी 18 हजारी बनने को तैयार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com