जुबिली न्यूज डेस्क
हाल ही में न्यूजीलैंड की टीम सुरक्षा कारणों की वजह से अपनी पाकिस्तान सीरीज का रावलपिंडी में पहला मैच खेलने से ठीक पहले, दौरा छोड़कर वापस लौट गई थी।
पाकिस्तान ने इसका सख्त ऐतराज किया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उसके प्रमुख रमीज राजा ने इस पर सख्त एतराज जताया था। इतना ही नहीं पाकिस्तान ने तो इसके लिए भारत को जिम्मेदार ठहरा दिया था।
अब पाकिस्तान के समर्थन में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा आए हैं। ख्वाजा ने कहा कि खिलाडिय़ों और क्रिकेट संगठनों के लिए पाकिस्तान दौरे से मना करना आसान है, क्योंकि वो पाकिस्तान है। यही बात तब भी होती अगर वो बांग्लादेश होता, लेकिन भारत को कोई ना नहीं कहेगा।
यह भी पढ़ें : इस देश में मिला 23 हजार साल पुराना मानव पदचिन्ह
यह भी पढ़ें : पीएम ने कोवैक्सीन ली थी फिर उन्हें अमेरिका जाने की अनुमति कैसे मिली?
यह भी पढ़ें : सेंसेक्स 60 हजार अंक के पार, निफ्टी भी 18 हजारी बनने को तैयार
यह भी पढ़ें : …तो इस वजह से सैलून को मॉडल को देना होगा दो करोड़ का मुआवजा
मालूम हो कि दो दिन पहले ही पाकिस्तान के आईटी मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि जिस डिवाइस का इस्तेमाल न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम को धमकी देने के लिए किया गया था, वह भारत से संबंधित है।
फवाद चौधरी ने गृह मंत्री शेख रशीद अहमद के साथ इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और कहा कि पूरा मामला उस समय शुरु हुआ, जब किसी ने एक फर्जी पोस्ट में खुद को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का आतंकी एहसानुल्लाह एहसान बताया।
यह भी पढ़ें : पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें : पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी नहीं थम रहा कांग्रेस में घमासान
उन्होंने कहा कि अगस्त में की गई इस फर्जी पोस्ट में कहा गया कि न्यूजीलैंड के क्रिकेट बोर्ड और सरकार को अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से बचना चाहिए क्योंकि इन्हें यहां ‘निशाना’ बनाया जाएगा।