प्राइवेट बस वाले किसी सरकार से कम नहीं होते। सवारियों को भरमाने के लिए बस को आगे पीछे ठेलते रहते हैं लेकिन गंतव्य तक पहुंचाने के लिए लम्बा इंतजार करवाते हैं। इतने समय में तो आदमी पैदल ही नाप दे।
सीनियर सिटिजन का एक जोड़ा मेरे आगे की सीट पर विराजमान है। उन्हें कहीं पहुंचने की जल्दी बिलकुल नहीं है। वो किसी विषय को लेकर एक सर्वमान्य हल तक पहुंचने की कोशिश में हैं। समय काटने के लिए मैंने अपने कान आगे सीट पर रख दिये।
लेसि ( लेडी सिटिजन) – कहो तो कोविड की वैक्सीन लगवा लूं?
जेसि (जेंटिलमैन सिटिजन) – लगवा लो।
लेसि – लेकिन अभी तो मेरी किसी सहेली ने नहीं लगवाया है।
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – पर जीजाजी ने लगवा लिया है।
जेसि – तो लगवा लो।
लेसि – लेकिन जिज्जी ने अभी नहीं लगवाया है।
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – लेकिन मैं जिज्जी से पहले लगवाने की सोच रही हूं।
जेसि – तो लगवा लो।
लेसि – मुझे सुई से बहुत डर लगता है।
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – मैं अपने डर को ओवर कम करना चाहती हूं।
जेसि – तो लगवा लो।
लेसि – कहीं डर और बढ़ गया तो?
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – दायें हाथ में लगवा लूं?
जेसि – लगवा लो।
लेसि – दायें हाथ में दर्द बढ़ गया तो काम कैसे होगा?
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – बायें हाथ में लगवा लूं?
जेसि – लगवा लो।
लेसि – कहीं बुखार आ गया तो?
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – मैं बुखार की गोली पहले खा लूंगी, तब तो लगवा सकती हूं?
जेसि – लगवा लो।
लेसि – कहीं रियेक्शन हो गया तो?
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – रियेक्शन तो ठीक हो जाएगा लेकिन कोविड हो गया तो? सोचती हूं लगवा ही लूं।
जेसि – लगवा लो।
लेसि – 84 दिन बाद मैं दोबारा नहीं लगवाऊंगी।
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि – नहीं लगवाया तो नुकसान भी हो सकता है?
जेसि – तो लगवा लो।
लेसि – अभी लगवाना जरूरी तो नहीं है?
जेसि – तो मत लगवाओ।
लेसि- कोवैक्सिन लगवा लूं?
जेसि- लगवा लो।
लेसि- कोविशील्ड लगवाती हूं। मेरे भाई के भी लगी है।
जेसि- तो वही लगवा लो।
लेसि – लेकिन बेटी के पास यूके भी तो जाना है? पता नहीं वहां कौन सी मान्य होगी? दोनों लगवा लूं?
जेसि- लगवा लो।
लेसि – सोचती हूं बेटी को यहीं बुला लूं।
जेसि – तो मत लगवाओ।
लगवा लो…मत लगवाओ हो ही रहा था कि मेरा स्टॉप आ गया। मैंने उतरने से पहले सज्जन को अपना मोबाइल नम्बर लिख कर देते हुए कहा कि जब तय हो जाए तो इस नम्बर पर सूचित कर दीजिएगा।… मेरे नीचे उतरते ही सज्जन का फोन आ गया। बोले अरे हम दोनों वैक्सीन लगवाकर ही आ रहे हैं। ये तो हमारा टाइम पास था।…
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं)