Tuesday - 29 October 2024 - 6:21 PM

गोवा चुनाव से पहले रोजगार को लेकर केजरीवाल का बड़ा ऐलान

जुबिली न्यूज डेस्क

अगले साल गोवा में विधानसभा चुनाव होना है। आम आदमी पार्टी भी गोवा विस चुनाव में ताल ठोकेगी। चुनाव से पहले मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सूबे में रोजगार को लेकर सात बड़े ऐलान किए।

पणजी में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो सबसे पहले  भ्रष्टाचार खत्म किया जायेगा और साथ ही सरकारी नौकरियों में सूबे के युवाओं की हिस्सेदारी को भी सुनिश्चित कराएंगे।

केजरीवाल ने कहा, ” यहां के युवा मुझसे कहते थे कि अगर किसी को यहां पर सरकारी नौकरी चाहिए, तो उनकी किसी मंत्री से पहचान होनी चाहिए। गोवा में बगैर घूस/सिफारिश के सरकारी नौकरी मिलना असंभव है। हम इस चीज को खत्म करेंगे। गोवा की सरकारी नौकरियों पर यहां के युवा का हक होगा।”

यह भी पढ़ें : …तो अब राजस्थान में होगा फेरबदल?

यह भी पढ़ें : 12 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, कहा-स्कूल खुलवा…

यह भी पढ़ें : दो माह बाद जेल से बाहर आए राज कुंद्रा, कहा-बलि का बकरा बनाया गया

बकौल केजरीवाल, “हर घर से एक बेरोजगार को नौकरी मिलेगी और रोजगार की तलाश में इस तरह के युवाओं को काम न मिलने तक हर महीने तीन हजार रुपए का भत्ता मुहैया कराया जाएगा।”

केजरीवाल ने किया ये ऐलान

आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि हर सरकारी नौकरी पर गोवा के आम युवा का हक होगा। आम आदमी पार्टी सिस्टम को पारदर्शी बनाएगी।

उन्होंने कहा कि सूबे के हर घर से एक बेरोजगार युवा को नौकरी देने के लिए बंदोबस्त किया जाएगा। इतना ही नहीं जब तक इस तरह के युवा को रोजगार नहीं मिल पाता है, तब तक उसे तीन हजार रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि 80 प्रतिशत नौकरियां सूबे के युवाओं के लिए आरक्षित रहेंगी। प्राइवेट नौकरियों में भी ऐसी व्यवस्था के लिए कानून लाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : TEST नहीं बल्कि T-20 मैच की मेजबानी करेगा लखनऊ का इकाना

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के नये कोरोना ट्रैवल नियम पर विवाद, भारत के साथ भेदभाव का आरोप

यह भी पढ़ें :  राहुल की शान में सिद्धू क्यों पढ़ रहे हैं कसीदे

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण गोवा के पर्यटन पर खासा असर पड़ा। ऐसे में टूरिज्म पर निर्भर लोगों का रोजगार जब तक पटरी पर नहीं आता, तब तक उन परिवारों को पांच हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके अलावा माइनिंग पर निर्भर परिवारों को भी उनका काम चालू होने तक पांच हजार रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि नौकरियों के सृजन के लिए स्किल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com