जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रूस यूनिवर्सिटी में एक छात्र ने खुलेआम फायरिंग करनी शुरू दी। इतना ही नहीं उसने लोगों पर गोली चलायी और इस पूरी घटना में आठ लोगों की मरने की खबर है और छह लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
दरअसल पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो विश्वविद्यालय का बताया जा रहा है और इस दौरान एक छात्र खुलेआम लोगों पर गोली बरसा रहा है।
इस दौरान लोगों में डर का माहौल और अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदने पर लोग मजबूर हुए है। स्थानीय मीडिया ने खबर दी है कि एक अज्ञात शख्स पीएसयू की एक बिल्डिंग घुस गया और लोगों पर फायरिंग करने लगे।
यह भी पढ़ें : कैप्टन के बगावती सुनामी में क्या टिक पाएगी कांग्रेस
यह भी पढ़ें : छोड़ना होगी विभाजन की मानसिकता
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : फोकट की सुविधाएं सिर्फ आपको ही चाहिए मंत्री जी
मामला 11 बजे का बताया जा रहा है जब एक व्यक्ति हथियार के साथ विश्वविद्यालय में दाखिल होता है और लोगों पर गोलियां बरसाने लगता है। इसके बाद फायरिंग करने वाला आदमी वहां से मौका देखकर भाग निकला है।
हालांकि रूस के गृह मंत्रालय का इस घटना पर बयान सामने आ रहा है। उंनके मुताबिक बंदूकधारी हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है. बाद में उसके मारे जाने की खबर आई.
UPDATE: Eight people were confirmed killed, six injured in a shooting on the campus of a university in the Russian city of Permhttps://t.co/gV0sv3xUdE pic.twitter.com/0IIUBUxUls
— RT (@RT_com) September 20, 2021
यह भी पढ़ें : बंगाल में विधायक ने बढ़ाई बीजेपी की टेंशन!
यह भी पढ़ें : चन्नी बने पंजाब के पहले दलित मुख्यमंत्री, पीएम ने दी बधाई
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि कुछ छात्रों ने अपनी जान बचाने के लिए यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में खुद को बंद कर लिया। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच में जुट गई है। हमलावर की पहचान 18 वर्षीय यूनिवर्सिटी के छात्र के तौर पर हुई है उसके पास ट्रॉमेटिक हथियार लेकर वहां पर पहुंचा था।