जुबिली न्यूज डेस्क
पाकिस्तान से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के वापस जाने के बाद से बवाल मच गया है। जहां पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने न्यूजीलैंड टीम का दौरा रद्द करने को साजिश करार दिया है तो वहीं पीएमल-एन पार्टी की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान की निंदा की है।
मरियम ने न्यूजीलैंड का दौरा रद्द किए जाने के फैसले की खबर को ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री इमरान खान का पुराना बयान कैप्शन में लिखा है।
इस कैप्शन में लिखा है, ‘मैं हरे पासपोर्ट की दुनिया में इज्जत कराऊंगा।’
“میں سبز پاسپورٹ کی عزت کراوں گا !” pic.twitter.com/TtoICBWxk6
— Maryam Nawaz Sharif (@MaryamNSharif) September 17, 2021
दरअसल यह बयान इमरान खान ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान दिया था। चुनाव प्रचार के दौरान इमरान ने कहा था कि वह अपने देश और उसके पासपोर्ट का सम्मान पूरी दुनिया में कराएंगे।
मरियम नवाज के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनका समर्थन किया है तो वहीं कुछ आलोचना कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : टीएमसी ने कांग्रेस को दिखाया आइना, जानिए सोनिया-राहुल के बारे में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया : शास्त्री के बाद अगला हेड कोच कौन?
यह भी पढ़ें : कोरोना: देश में बीते 24 घंटे में 35 हजार से अधिक मामले, 281 की मौत
पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री हम्माद अजहर ने मरियम के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “हमसे बेशक नफरत करो लेकिन मेरी धरती की कुछ तो नमक हलाली करो जिसकी दौलत से बाहर जायदाद बनाई है।”
ہم سے بےشک نفرت کرو لیکن میری دھرتی کی کچھ تو نمک حلالی کرو جس کی دولت سے باہر جائدادیں بنائیں۔ https://t.co/hZtKVwv1fC
— Hammad Azhar (@Hammad_Azhar) September 17, 2021
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी न्यूजीलैंड के बिना मैच खेले वापस जाने पर इमरान सरकार पर निशाना साधा है।
नवाज ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”पाकिस्तान तनहाई का शिकार हो गया है। कहां गई हरे पासपोर्ट की इज्जत। दुनिया का एक नेता फोन नहीं करता और दुनिया का दूसरा नेता सुनता नहीं।”
इमरान सरकार अमेरिका से राष्ट्रपति बाइडन के फोन नहीं करने की शिकायत कई बार कर चुकी है और अभी जब न्यूजीलैंड की टीम वापस जाने लगी तो इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री को फोन कर आश्वस्त किया था कि सुरक्षा को लेकर कोई खतरा नहीं है। पाक कश पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इन्हीं दोनों वाकयों को आधार बनाकर इमरान खान पर हमला बोल रहे थे।
क्या कहा पाक सरकार ने
शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने न्यूजीलैंड टीम का दौरा रद्द करने को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि बीते 18 साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब टीम ने अपना दौरा रद्द किया है।
एक सवाल के जवाब में गृहमंत्री ने इसे साजिश तो बताया लेकिन साजिशकर्ता का नाम बताने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं उन्होंने इसे क्षेत्र में शांति के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया।
शेख राशिद अहमद ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि न्यूजीलैंड टीम के सुरक्षा प्रभारी ने सुबह सरकारी अधिकारियों से बात की और उन्हें खतरे की आशंका जताई।
उन्होंने कहा कि जब अधिकारियों ने उनसे और ब्यौरा मांगा तो न्यूजीलैंड के सुरक्षा प्रभारी के पास बताने के लिए कुछ भी नहीं था।
गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने रावलपिंडी में होने वाले मैचों के लिए पाकिस्तानी सेना के विशेष सेवा समूह (एसएसजी), सैनिकों और 4000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया था।
यह भी पढ़ें : PAK पहुंची थी न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम, आज होना था मैच लेकिन अचानक…
यह भी पढ़ें : मार्केट नई ऊंचाई पर, 60 हजार अंक के करीब पहुंचा सेंसेक्स
यह भी पढ़ें : मुंबई में नेताओं व हेल्थवर्कर्स ने ली कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज
उन्होंने कहा, “हमने उन्हें दर्शकों के बिना मैच खेलने के लिए भी मनाने की कोशिश की, लेकिन वे इसके लिए भी राजी नहीं हुए।”
गृह मंत्री ने कहा कि सरकार की टीम ने प्रधानमंत्री इमरान खान से भी इस संबंध में संपर्क किया, जो वर्तमान में 20वें शंघाई सहयोग संगठन परिषद में भाग लेने के लिए दुशांबे में हैं।
उन्होंने कहा कि, “उन्होंने न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री (जैसिंडा अर्डर्न) को फोन किया और उनके देश की टीम को पूरी सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन भी दिया। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि खतरे का कोई मुद्दा नहीं था। हालांकि, अर्डर्न ने कहा कि न्यूजीलैंड सरकार को “खुफिया जानकारी मिली थी कि जब टीम स्टेडियम जाने के लिए बाहर निकलेगी तो उस पर हमला किया जा सकता है।”
यह भी पढ़ें : Video: मशहूर मॉडल ट्रैफिक के बीच सड़क पर करने लगी ये हरकत
यह भी पढ़ें : …तो कांग्रेस से इस्तीफा देंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह?
गृहमंत्री ने कहा, “यह उनका निर्णय है। हमने टीम के लिए भारी सुरक्षा तैनात की थी। पाकिस्तान दुनिया में शांति चाहने वाले देशों में से है और यह दौरा एक साजिश के माध्यम से रद्द कर दिया गया है।”
अहमद ने कहा कि भारतीय मीडिया पाकिस्तान को बदनाम कर रहा है लेकिन उसके मंसूबों को नाकाम कर दिया जाएगा।